युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनश्री (Dhanashree) ने Tony Kakkar के सॉन्ग Shona Shona पर लगाए ठुमके, देखें VIDEO
Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma dance on the song of tony kakkar Shona Shona: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने एक बार फिर अपने डांस मूव्स के जरिए सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है. इसके लिए उन्होंने महशूर सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के सॉन्ग शोना शोना (Shona Shona) को चुना है. इस वीडियो में धनश्री (Dhanashree) ने शेफ और मेकअप आर्टिस्ट मेघा जोशी (Megha Joshi) के साथ जुगल बंदी की है.
दोनों ही डांसर्स काले रंग के कपड़े में नजर आ रही हैं हैं. धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बताया कि मेघा जोशी (Megha Joshi) पहली बार उनके साथ जुगलबंदी कर रही हैं. (Dhanashree Verma dance on the song Shona Shona) धनश्री के इस वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिल रहे हैं. कई फैंस ने लिखा है कि वो इस वीडियो पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के कमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़े – भारत के लिए क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज खेलने वाले खिलाडी बने – टी नटराजन (T Natarajan)
बता दे की, युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर मंगेतर धनश्री (Yuzvendra Chahal fiancee Dhanashree Verma) के साथ सेल्फी शेयर की जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि चहल ने तस्वीर शेयर कर कोई कैप्शन नहीं दिया और केवल दिल की इमोजी शेयर की, लेकिन मंगेतर धनश्री ने अपना रिएक्शन जरूर दिया. धनश्री ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या सेल्फी है, कितनी प्रो है.’ बता दें कि चहल और धनश्री ने 9 अगस्त 2020 को निजी समारोह में सगाई की थी.

चहल ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीर शेयर कर इस खबर को सभी के साथ साझा की थी. आईपीएल 2020 के दौरान धनश्री दुबई गईं थी और अपने पति चहल को मैचों के दौरान सपोर्ट करते हुए भी दिखाई दीं थी. सोशल मीडिया पर धनश्री काफी एक्टिव रहती है. बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा पेशे से तो एक डॉक्टर हैं, लेकिन उन्होंने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
भारत की टीम अपने खेले दोनों वनडे में हार चुकी और सीरीज भी गंवा चुकी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा. अब तक दो मैच में चहल को केवल 1 ही विकेट मिला है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तीसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा और चहल की जगह शायद कुलदीप यादव को मौका मिले.
Add Comment