यदि नवरात्रि में दिखें ये 5 संकेत तो समझ लेना आप के घर में आ चुकि है माता रानी
यदि नवरात्रि में दीखते है ये 5 संकेत तो समझ लेना आप के घर में आ चुकि है माता रानी (navratri mein dikhe yah 5 sanket to samjh lena mata rani aa chuki hai aap ke ghar), तो जानिए नवरात्री में ये 5 शुभ संकेत के बारे में जो शास्त्र मान्यता अनुसार बताया गया है की, नवरात्रि में जिस किसी भी व्यक्ति को ये 5 शुभ संकेत (Navratri Subh Sanket) या इनमे से कोई भी एक संकेत रात को सोते समय सपने में या हकीकत में दिखाई देता है तो समझ लेना की माँ दुर्गा का उस व्यक्ति और उस व्यक्ति के परिवार पर पूर्ण वर्ष के लिए माता रानी का आशीर्वाद बना रहता है. तो जानिए क्या है वे शुभ संकेत।

पहला संकेत
हम आपको बता दे की इस शारदीय नवरात्रि में माँ दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आई है, और शास्त्र मान्यता अनुसार यदि जब भी माँ दुर्गा नवरात्र में प्रवेश करती है और उसी नवरात्रि के समय यदि आपको घोड़े के सपने में दर्शन होते है, या घोड़े भागते दिखाई देते है, या फिर आपको हकीकत में और रस्ते में चलता हुआ घोडा अचानक दिखाई दे तो ऐसी इस्थ्ती को बड़ा की शुभ (Subh Sanket Navratri) माना गया है, क्योकि घोड़े को जीवन में उन्नति का कारक माना जाता है. यह भी पढ़े – भूलसे भी ना करे नवरात्रि में ये 10 काम माँ दुर्गा हो जाएगी क्रोधित
दूसरा संकेत
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर स्वप्न में शंख बजाते हुए या भगवान के पास शंख रखा हुआ दिखे। तो इसे भी अच्छा संकेत माना जाता है। कहते हैं कि इससे घर में खुशहाली आती है। साथ ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला होता है। यह भी पढ़े – Navratri 2020: नवरात्रि में क्यों करते हैं, घटस्थापना जानिए शुभ मुहुर्त, सामग्री और इसका महत्व
तीसरा संकेत
यदि नवरात्री में स्वप्न में या रास्ते में आपको हाथी दिखाई दे तो हाथी और उल्लू दोनों ही माँ महालक्ष्मी के वाहन होते है, और हाथी को जीवन में हष्ट-पुष्ट और शुभ-समृद्धि का प्रतीक माना गया है, और हाथी को आपके जीवन में उन्नति का कारक माना जाता है, इस लिए नवरात्री में स्वप्न में हाथी दिखाई देना इसका मतलब आपको पूर्ण रूप से माता महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यह भी पढ़े – क्या खाएं नवरात्र व्रतों मे
चौथा संकेत
यदि नवरात्री में स्वप्न में कोई आपको धन, पैसा या कुछ भी प्रकार से धन से समन्धित योग दिखाई दे या हकीकत में नवरात्री के समय रास्ते में पड़ी हुई लक्छमी प्राप्त हो तो शास्त्र मान्यता के अनुसार बड़ा ही शुभ संकेत बताया गया है, तो आपके जीवन में धन से संबन्धित जितनी भी समस्या बनी होती है, इनको समाप्त करने का एक संकेत होता है. यह भी पढ़े – सोते समय लड़कियों के मन में क्या बातें होती हैं
पाँचवा संकेत
यदि नवरात्री में आपको माता माहकाली, माँ जगदम्बा, माँ सरस्वती त्रिगुणात्मक शक्ति का राज राजेस्वरी, माँ जगदम्बा के किसी भी रूप का आपको दर्शन होते है बता दे की ये स्वप्न आपको निद्रा में ही माना होता है यदि आपको त्रिगुणात्मक शक्ति माता माहकाली, माँ जगदम्बा, माँ सरस्वती के सपने में दर्शन होते है तो ये बहुत ही अद्भुत संकेत माना गया है ऐसे व्यक्ति को माहकाली शक्ति प्रदान करती है, महालक्छमी अन्न धन का भण्डार भरती है और माँ सरस्वती सद ज्ञान, सद विवेक, सदाचार करती है. यह भी पढ़े – सपनों का मतलब और उनका फल
Add Comment