रुकी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग वरुण धवन, कियारा, अनिल कपूर और नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड के बहुत ही धांसू एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) जल्द ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) संग नयी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। दोनों की नयी फिल्म का नाम ‘jug jug jeeyo’ है जिसकी शूटिंग के लिए तीनो स्टार्स इस समय चंडीगढ़ में हैं। वहीं अब यह खबर आ रही है कि वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है, जिसके बाद उनकी फ़िल्म जुग जुग जियो की शूटिंग रोक दी गयी है, (Varun Dhawan Kiara Advani Anil Kapoor and Neetu Kapoor tested corona positive jug jug jeeyo film shooting halted) हालांकि इस बात की पुष्टी अभी तक नहीं हुई है। यह बताया जा रहा है कि तीनों स्टार्स की कोरोना रिपोर्ट गुरुवर को शाम को आई है जिसमें तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं और इसी कारण तीनो आइसोलेट भी हो गए हैं।

फ़िल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, jug jug jeeyo से जुड़े एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है कि वरुण, अनिल और नीतू के साथ फ़िल्म के निर्देशक राज मेहता का टेस्ट भी पॉज़िटिव आया है (Varun Dhawan Kiara Advani Raj Mehta Anil Kapoor and Neetu Kapoor tested corona positive) सभी कलाकारों के स्वस्थ होने तक फ़िल्म की शूटिंग स्थगित कर दी गयी है। वैसे, Neetu Kapoor’s Covid-19 Positive होने की अफ़वाह पहले भी उड़ चुकी है, तब उनकी बेदी रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया के ज़रिए इन ख़बरों का खंडन किया था। नीतू लम्बे अर्से बाद कैमरे का सामना करने लौटी हैं।
वरुण धवन (Varun Dhawan) पिछले दिनों सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) के साथ कुली नम्बर 1 का प्रचार करते देखे गये थे। फ़िल्म क्रिसमस पर Amazon Prime Video (अमेज़न प्राइम वीडियो) पर रिलीज़ हो रही है। शूटिंग पर लौटने से पहले वरुण का कोविड-19 टेस्ट (Varun Dhawan Covid-19 Positive) भी हुआ था, जिसकी सूचना उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए पोस्ट की थी। यह भी पढ़े – फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग से सारा अली खान और अक्षय कुमार की क्यूट तस्वीर सेट से हुई वायरल
वैसे यह पहली बार है जब वरुण धवन और कियारा (Varun Dhawan and Kiara Advani) दोनों ही एक साथ किसी फिल्म में धमाल मचाने वाले हैं। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कलंक के एक गाने में नजर आईं थीं। उस दौरान भी दोनों को जमकर पसंद किया गया था। वैसे ‘jug jug jeeyo Movie’ में एक्टर अनिल कपूर भी दिखाई देने वाले हैं। अब बात करें फिल्म की तो इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। बीते दिनों ही नीतू ने शूटिंग के दौरान सेट पर से अपनी एक खूबसूरत तस्वीर को शेयर की थी जो हम आपको दिखा चुके हैं।
Add Comment