UP Board 10th, 12th result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट कल 12:30 पर होगा जारी, कैसे करें चेक? जानिए
UP Board 10th 12th Result 2020 Online: यूपी बोर्ड UPMSP (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) 10वीं और 12वीं के की बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम कल (27 June 2020) दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही परीक्षा देने वाले उत्तर प्रदेश के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. आइए जानते हैं कैसे आसानी से चेक किया जा सकता है रिजल्ट.

(UP Board 10th 12th Result 2020) यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ‘upmsp.nic.in’ और ‘upresults.nic.in’ पर जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स रोल नंबर और स्कूल कोड के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल यानी शनिवार को घोषित कर सकता है.
कैसे चेक करें UP Board 10th 12th Result?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको अपने क्लास का चयन कर उसके रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- 10वीं या 12वीं के रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालना होगा.
- इसके बाद क्लिक करते ही आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- छात्र-छात्राएं चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं.
किन वेबसाइट्स पर दिखेगा UP Board 10th 12th Result?
- www.upmsp.nic.in
- www.upresults.nic.in
- www.upmsp.edu.in
- www.upmspresults.up.nic.in
इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2020 के लिए 25 लाख 84 हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से करीब 25 लाख छात्रों ने भाग लिया। इस प्रकार अब 27 जून 2020 को दोपहर 12:30 बजे करीब 52 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी होगा।

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में देरी हुई है. बता दें कि यूपी में 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 के बीच हुई थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच हुई थी. इस बार रिजल्ट के सामान्य रहने के आसार हैं.
UP Board 10th 12th Result 2020 पहली बार मिलेगी डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट
यूपी बोर्ड 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है। लेकिन सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन का समय लगेगा। सूत्रों के अनुसार हर साल रिजल्ट के समय इंटरनेट से जो अंकपत्र बच्चों को मिलता है उसकी कोई कानूनी मान्यता नहीं होती। लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट प्रवेश से लेकर नौकरी तक में मान्य होती है। यही कारण है कि पहले इंटरमीडिएट के बच्चों को ये विशेष रूप से तैयार अंकपत्र देने की तैयारी है ताकि उन्हें आगे स्नातक या अन्य प्रवेश में किसी तरह की परेशानी न हो।
बाद में हाईस्कूल के बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसे स्कूलों के माध्यम से बच्चों को देने पर विचार चल रहा है। ताकि प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी तय की जा सके। प्रधानाचार्य बोर्ड की वेबसाइट से डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट डाउनलोड कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उसे बच्चों को बांटेंगे।
Add Comment