इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने कपड़ो की वजह से होना पड़ा शर्मसार।
Top 5 Bollywood actresses wardrobe malfunction shocking oops moment caught in social media on different events: बॉलीवुड अभिनेत्रियों ज्यादातर अपने रिवीलिंग ड्रेस और शॉर्ट ड्रेस को लेकर कई बार ये अभीनेत्रिया वॉर्डरोब मालफंक्शन का भी शिकार हो जाती है। तो हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड की जानी-मानी अभीनेत्रिया के बारे में बताने जा रहे है. जो की सोशल मिडिया के सामने (oops moment) का शिकार हुई. और ये सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए.

- Nora Fatehi
- Shilpa Shetty
- Priyanka Chopra
- Jacqueline Fernandez
- Malaika Arora
- Neha Kakkar
Nora Fatehi (नोरा फ़तेहि)
मोरक्को से इंडिया अपनी पहचान बनाने आईं नोरा फतेही (Nora Fatehi) को आज किसी परिचय की जरुरत नहीं हैं. नोरा ने अपने डांस से लोगो का दिल जीत लिया है. यही कारण है कि चाहे कोई भी डांस रियलिटी शो हो वो नोरा की मौजूदगी के बिना अधूरा ही रहता है. बता दे की नोरा फतेही वॉर्डरोब मालफंक्शन भी शिकार हो चुकी है, विकी कौशल-नोरा फतेही का गाना ‘पछताओगे’ (Pachtaoge) विडियो में विकी कौशल और नोरा फतेही की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली थी. प्यार और धोखे पर बेस्ड या गाना आपका दिल छू लेगा। इस गाने को सुपरहिट होते ही एक पार्टी रखी गई इस फंक्शन में विकी कौशल-नोरा फतेही ने साथ डांस किया डांस के दौरान कुछ ऐसा हो गया की नोरा उस moment का शिकार होते होते बच गई.

Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी)
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बीते दिनों अपने परिवार के साथ यूरोप में छुटिया मनाने गई थी. इसी बीच शिल्पा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में शिल्पा क्रूज पर हवा का मजा लेते हुए एक पोज देते हुए दिखाई दी इसी बीच शिल्पा की ड्रेस हवा में उड़ने लगती है लेकिन शिल्पा अपनी ड्रेस को हवा में उड़ते हुए तुरंत संभाल लेती है. लेकिन शिल्पा (oops moment) का शिकार भी हो जाती है.

Priyanka Chopra (प्रियंका चोपड़ा)
बता दे की बॉलीवुड एक्ट्रेस और देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने अतरंगी स्टाइल को लेकर सुर्खियों का हिंसा बानी रहती है. वैसे तो अवॉर्ड फंक्शन या इवेंट शो में प्रियंका अपने कपडे और बोल्ड लुक को लेकर ट्रोल होने के साथ-साथ oops moment का भी शिकार हो जाती है. ब्रामिया अवार्ड फंक्शन के दौरान प्रियंका ने सफ़ेद कलर का एक ऐसा गाउन पहना था जो की उनका डीप नैक उनकी नाभि तक आ रहा था। बता दे की प्रियंका की इस ड्रेस को भारत में काफी ट्रोलड किया गया था.

Jacqueline Fernandez (जैकलिन फर्नांडीस)
दोस्तों यह फोटो जैकलीन फर्नांडीज का एक इवेंट के दौरान की है. जहाँ एक्ट्रेस डेजी शाह और जैकलीन दोनों ही मौजूद है. इस फोटो में जैकलीन निचे झुकती हुई दिखाई दे रही है. क्योकि उनकी कुर्ती का गला काफी डीप है. ऐसे में उनकी क्लेविजर्स भी साफ नजर आ जाती है. और यहा पर जैकलीन वॉर्डरोब मालफंक्शन का भी शिकार हो जाती है. बता दे की ऐसा पहली बार नहीं है जबकि जैकलीन फर्नांडीज (oops moment) का कई बार शिकार हो चुकी है।

Malaika Arora (मलाइका अरोड़ा खान)
मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी रिवीलिंग ड्रेस को लेकर अक्सर ट्रोलड होती रहती है. तो वही मलाइका मुंबई के स्टोर के ओपनिंग स्टेज पर पहुंची तो मलाइका मिडिया के सामने पोज देने लगती लेकिन मलाइका डीप नैक वाली ड्रेस पहनकर गई थी. फोटो खिचवाते समय मलाइका अरोड़ा (oops moment) का शिकार हो गई. जिसके बाद मलाइका वहा से चुचाप निकल गई.

बॉलीवुड सिंगर Neha Kakkar (नेहा कक्कड़)
अपनी शादी के बाद अपने upcoming song को लेकर सुर्खिया बटोरने वाली सिंगर Neha Kakkar (नेहा कक्कड़) आदित्य नारायण का एक वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हुआ था. नेहा कक्कड़ शो के होस्ट आदित्य नारायण को डांस करने का चैलेंज देती है. और स्टेज पर दिलबर गाने पर सिजलिंग अंदाज में डांस करने लगती है, वही आदित्य नारायण भी उनका साथ देते हुए नजर आते है. और इस बीच आदित्य नारायण नेहा का हाथ पकड़ते है लेकिन उन्हें संभाल नहीं पाते है. जिसकी वजह से नेहा स्टेज पर ही निचे गिर जाती है और यहा पर वे (oops moment) भी शिकार हो जाती है.
Add Comment