इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का भारतीय क्रिकेटर्स से चला था अफेयर (Top 5 Bollywood Actress Cricketers Affair)
क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस की लावे स्टोरी का सिलसिला कई सालो से लगातार चला आ रहा है. बहुत बार बॉलीवुड एक्ट्रेस का क्रिकेटर्स से अफेयर होने की खबरे आई तो किसी ने अपने अफेयर को शादी का रूप दे दिया जैसे की विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से लव मैरिज (Love marriage) की तो व्ही यूवराज सिंह ने ब्रिटिश मूल की भारतीय अभिनेत्री हेज़ल कीच (Hazel Keech) से शादी कर ली तो चलिए आपको बताते है कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में जिसे क्रिकेटर्स से अफेयर चल रहा है. (Top 5 Bollywood Actress Cricketers Affair)
हार्दिक पांड्या और उर्वशी रौतेला (Hardik Pandya and Urvashi Rautela)
भारतीय टीम के तेज गेंद बाज हार्दिक पांड्या बॉलीवुड की एली एवराम (Elli AvrRam) को डेट कर चुके है. इसके बाद ऐसी भी खबरे आई तेज गेंद बाज हार्दिक पांड्या का दिल एली एवराम पर नहीं बल्कि किसी बॉलीवुड की एक्ट्रेस पर आया है. खबरों के मुताबिक एली के बाद हार्दिक पांड्या एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ नजर आने लगे थे.

जसप्रीत बुमराह और राशि खन्ना (Jaspreet Bumrah and Rashi Khanna)
भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद तेज गेंद बाज जसप्रीत बुमराह का दिल तेलगु एक्ट्रेस राशि खन्ना (Rashi Khanna) पर आया था. हलाकि दोनों ने ऐसी खबरों पर कोई कमेंट नहीं किया राशि खन्ना (Rashi Khanna) ने सिर्फ अपने एक बयान में कहा था की वो क्रिकेट देखना पसंद करती है खास कर वो जसप्रीत बुमराह की तेज गेंद बाजी की फैन है.

स्पिनर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस तनिष्का कपूर (Yuzvendra Chahal and actress Tanishka Kapoor)
एक और भारतीय क्रिकेटर की अफेयर की खबर फिल्म एक्ट्रेस से सुर्खियों में सुने को मिली थी. खबर थी की भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से कन्नड़ फिल्मो की अभिनेत्री तनिष्का कपूर को डेट कर रहे थे. सोशल मिडिया पर दोनों की डेटिंग और जल्द ही शादी करने की खबर खूब शेयर हुई थी.

टीवी शो ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात और रोहित शर्मा (Sophia Hayat and Rohit Sharma)
मशहूर एक्ट्रेस सोफिया हयात ने रोहित शर्मा को डेट किया है. सोफिया हयात ने 2012 में इस बात का खुलासा किया था. उन्होने कहा था की वो दोनों साथ थे लेकिन दोनों के बीच अब सब कुछ ख़त्म ह चूका है. हलाकि दोनों का ब्रकअप क्यों हुआ ये कोई नहीं जनता है

Add Comment