50 साल की उम्र से भी ज्यादा फिट और स्मार्ट नजर आने वाले ये बॉलीवुड एक्टर
These Are Bollywood Actors Who Cross The Age Of 50 still superstar: हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छे लुक को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है, इस वजह से, हर फिल्म में, वृद्ध होने के बावजूद, अभिनेता फिट और सुंदर दिखाई देते हैं, उसमे कुछ अभिनेता की मेहनत होती है, लेकिन ज्यादा काम मेकअप के द्वारा होता है। उम्र या उससे अधिक उम्र के होने के बावजूद, सभी कलाकार फिल्म में 20 से 30 वर्ष की आयु के लड़कों की तरह दिखते हैं और इनके इस लुक पर सभी लड़कियां फ़िदा होती हैं, लेकिन दोस्तों आपको बता दें कि फिल्में में खूबसूरत लगने वाले वो सभी 50 साल की उम्र के अभिनेता बिना मेकअप किये अपनी उम्र में नजर आते है. इतना ही नहीं, बिना मेकअप के उनका लुक इतना बदल जाता है कि आप उन्हें एक बार देखकर पहचान नहीं पाएंगे। तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ अभीनेता से रूबरू कराने जा रहे है जो 50 साल की उम्र होने के बावजूद फिल्मो में फिट और स्मार्ट नजर आते है.

हिंदी सिनेमा को सौ साल से भी ज्यादा हो चुके हैं और इस दौरान कई स्टार्स आए और चले गए। एक्टर राज कपूर से लेकर दिलीप कुमार, राजेश खन्ना से अमिताभ बच्चन और अमिताभ से शाहरुख तक ये सभी फिल्मी दुनिया के अनमोल स्टार्स हैं। लेकि पिछले 25 सालों से बॉलीवुड में तीन खानों के साथ-साथ इन एक्टर का भी जादू बरकरार है। लेकिन 50 की उम्र पार कर चुके ये एक्टर्स दिखने में आज भी किसी नौजवान से कम नहीं हैं…(These Are Bollywood Actors Who Cross The Age Of 50 still superstar) जानते हैं ऐसे ही अभिनेता के बारे में.
बॉलीवुड एक्टर
- शारुख खान
- अक्षय कुमार
- आमिर खान
- सलमान खान
- अनिल कपूर
- सैफ अली खान
- सुनील शेट्टी
Shahrukh Khan (शारुख खान)
बॉलीवुड में बादशाह कहे जाने वाले शारुख खान 55 साल के हो गए है लेकिन फिल्मो में अभी 25 और 30 साल के लड़के का किरदार निभाते है. इस रोल में इनका उम्र का पता लगाना थोड़ा मुश्किल लगता है. शारुख (Shahrukh) अपनी फिटनेस के बारे में कई बार कह चुके हैं कि वे बेहद कम सोते हैं और वे अपनी डाइट को लेकर भी कठोर नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी फिटनेस से साबित किया है कि क्यों उन्हें बादशाह ऑफ बॉलीवुड कहा जाता है. बता दे शाहरुख कई फिल्मों में अपने स्टंट्स खुद परफॉर्म करते हैं.
Akshay Kumar (अक्षय कुमार)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सबसे फिट एक्टर्स में शुमार हैं, लेकिन आज भी वह काफी फिट हैं क्योकि वे हेल्दी डाइट लेते हैं और सोने का समय निश्चित है लेकिन वे स्मोकिंग और शराब से भी दूर रहते हैं. 53 साल का होने के अक्षय ज्यादातर फिल्मों में अपने स्टंट्स और एक्शन सीक्वेंस खुद करते हैं और वो हर साल 3-4 फिल्में रिलीज कर लेते हैं.
Aamir Khan (आमिर खान)
मिस्टर आमिर खान (Aamir Khan) 55 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी उनकी फिल्मों में वह हैंडसम और जवान दिखते हैं, आमिर अपनी हर फिल्म को लेकर चर्चा बटोरने लगे और इसका एक कारण आमिर का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी है. आमिर ने फिल्म गजनी के लिए शानदार बॉडी बनाई. इसके बाद वे पीके और दंगल में भी काफी फिट अवतार में दिखे. अपने रोल के लिए किसी भी हद तक जाने वाले आमिर अपने आपको फिट रखने में कामयाब रहे हैं.
Salman Khan (सलमान खान)
सलमान खान ने बॉलीवुड में बॉडीबिल्डिंग ट्रेंड को पॉपुलर कराने में कामयाबी हासिल की थी. ‘ओ ओ जाने जाना’ सॉन्ग में अपनी शर्टलेस परफॉर्मेंस से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले सलमान आज भी अपने मस्क्युलर लुक के लिए जाने जाते हैं. कुछ सालों पहले आई उनकी फिल्में मसलन सुल्तान और टाइगर जिंदा है में उनका ये फिट अवतार देखने को मिला था.
Anil Kapoor (अनिल कपूर)
अनिल कपूर की फिटनेस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी उम्र को लेकर मीम्स बनते हैं. अनिल कपूर 63 साल के हो चुके हैं लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, वैसे वैसे उनमें फिटनेस के प्रति एक नया जज्बा देखने को मिल रहा है. अनिल कपूर पिछले काफी समय से फिटनेस को लेकर अपने फैंस को मोटिवेट भी करते आए हैं.
Saif Ali Khan (सैफ अली खान)
सैफ अली खान कभी भी मस्क्युलर लुक के फैन नहीं रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने आपको लगातार मेंटेन किया है. यही कारण है कि इस साल अपना 50वां बर्थ डे मनाने वाले सैफ काफी फिट नजर आते हैं. वे अपने रोल्स के साथ तो एक्सपेरिमेंट करते ही हैं साथ ही कार्डियो, योगा, किक बॉक्सिंग जैसी चीजों कों भी फिटनेस शेड्यूल में शुमार करते रहे हैं.
Sunil Shetty (सुनील शेट्टी)
सुनील शेट्टी ने भी जब बॉलीवुड में एंट्री की थी तो उनके लुक्स से ज्यादा उनके बॉडी के चर्चे थे. सुनील शेट्टी एक एक्टर होने के साथ ही बिजनेसमैन भी हैं हालांकि उन्होंने कभी भी फिटनेस से अपना नाता नहीं तोड़ा. 59 साल की उम्र में भी वे सुपरफिट नजर आते हैं और यही कारण है कि वे हिंदी के साथ ही साउथ की भी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
Add Comment