Mission Majnu First Look का पोस्टर रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ नजर आएंगी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘Mission Majnu’ में अभिनय करने के लिए तैयार हैं. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस कहानी में देशभक्ति की भावना पर जोर दिया गया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा अब एक स्पाई एजेंट के रोल में बड़े पर्दे पर दिखायी देंगे। मिशन मजनू के नाम से बन रही फ़िल्म Mission Majnu First Look रिलीज कर दिया गया है। सिद्धार्थ (Sidharth) ने इसे सोशल मीडिया में शेयर कर फ़िल्म से इंट्रोड्यूस करवाया है। सत्तर के दशक में स्थापित इस कहानी में Siddharth Raw Agent के किरदार में दिखेंगे।

Mission Majnu First Look पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) रेट्रो लुक में हैं और उन्हें रिवॉल्वर थामे दिखाया गया है। बैकग्राउंड में जलती हुई बिल्डिंग और तबाह के दृश्य नज़र आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है- भारत के सबसे बड़े कोवर्ट ऑपरेशन की अनकही कहानी। इस पोस्टर को ट्विटर शेयर करके सिद्धार्थ ने लिखा- दुश्मन की हदों में हमारी इंटेलीजेंस एजेंसी द्वारा अंजाम दिया गया सबसे ख़तरनाक कोवर्ट ऑपरेशन। मिशन मजनू का फ़र्स्ट लुक पेश है।
यह भी पढ़े – परिवार के संग फिल्म ‘वंडर वुमन 1984’ का आनंद लेते नजर आए ऋतिक रोशन, जमकर की तारीफ
Mission Majnu (मिशन मजनू) 1970 के दशक में हुई वास्तविक घटनाओं से प्रेरित फ़िल्म है, ये कहानी रॉ (RAW) एजेंट्स की कड़ी मेहनत का जश्न मनाती है. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे ये रॉ एजेंट्स दो देश के नागरिकों की रक्षा करते हैं. जब भारतीय इंटेलीजेंस एजेंसी ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर एक साहसी मिशन को अंजाम दिया था। परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बठेजा ने फ़िल्म की कहानी लिखी है। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हैं. रश्मिका (South Indan actress Rashmika Mandanna) की साउथ में काफी फैन फॉलोइंग है और उन्हें काफी पसंद किया जाता है.
Sidharth Malhotra फ़िलहाल करण जौहर की फ़िल्म शेरशाह (Karan Johar’s film Sher Shah) की शूटिंग कर रहे हैं, जो कारगिर वॉर हीरो परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फ़िल्म है। इसमें कियारा आडवाणी ( Kiara Advani) फीमेल लीड रोल में हैं। फ़िल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन कर रहे हैं, जबकि करण जौहर निर्माता हैं। यह फ़िल्म इसी साल रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोविड-19 पैनडेमिक की वजह से शूटिंग पूरी ना हो पाने की वजह से अब अगले साल आएगी।
यह भी पढ़े – Rakul Preet Singh COVID-19 Positive: रकुल प्रीत सिंह कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
Add Comment