अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का साथ फैंस को खूब पसंद आ रहा है. मगर आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा का मानना है कि अर्जुन कपूर के लिए परफेक्ट मैच मलाइका अरोड़ा नहीं कोई और एक्ट्रेस है.
बॉलीवुड गलियारों में Arjun Kapoor and Malaika Arora के अफेयर की खबरें चर्चा में बनी हुई है. दोनों ने अपने रिश्ते को लगभग जगजाहिर कर दिया है. उन्हें अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. अर्जुन-मलाइका का साथ फैंस को खूब पसंद आ रहा है. मगर Karan Johar के शो में पहुंचे आदित्य रॉय कपूर Aditya Roy Kapoor और सिद्धार्थ मल्होत्रा Siddharth Malhotra का मानना है कि अर्जुन के लिए परफेक्ट मैच परिणीति चोपड़ा हैं.
करण जौहर ने रैपिड फायर राउंड के दौरान दोनों एक्टर्स से पूछा, आप अर्जुन कपूर Arjun Kapoor के साथ किसे देखना पसंद करेंगे. हैरत वाली बात ये थी कि दोनों में से किसी ने भी मलाइका अरोड़ा Malaika Arora का नाम नहीं लिया. उन्होंने Parineeti Chopra को सलेक्ट किया और अर्जुन कपूर के लिए परफेक्ट मैच बताया. दोनों एक्टर्स का जवाब सुनकर करण जौहर को लगा कि ये मलाइका अरोड़ा को निराश कर सकता है. यह भी पड़े: रकुल प्रीत सिंह की हॉट फोटोज on Instagram photos
बता दें, अर्जुन कपूर Arjun Kapoor और मलाइका Malaika ने अभी तक अफेयर को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन जिस तरह से वे साथ में नजर आते हैं, उनकी करीबियां देखते ही बनती है. कपल ने रिलेशन की खबरों को महज अफवाह ही बताया है. खुद करण जौहर Karan Johar कई मौकों पर दोनों के डेट करने का इशारा कर चुके हैं. यह भी पड़े: देखें इस विडियो में – जाह्नवी कपूर को कौन सी ऐक्ट्रेस पसंद है…
मलाइका और अर्जुन के इस साल शादी करने की भी चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अप्रैल में शादी कर सकते हैं. अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे संदीप और पिंकी फरार, इंडियाज मोस्ट वांटेड और पानीपत में नजर आएंगे. यह भी पड़े: रोहित शेट्टी की इस फिल्म में बनेंगे अक्षय कुमार ATS अफसर…
करण जौहर के शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. सिद्धार्थ ने कहा कि आलिया संग उनका रिश्ता सामान्य है, उनके रिश्ते में कड़वाहट नहीं है. वहीं एक्टर ने जैकलीन फर्नांडीज और कियारा आडवाणी संग अफेयर की खबरों को गलत बताया है. यह भी पड़े: आज 61 साल के हुए जैकी श्रॉफ – फ़िल्म ‘परिंदा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला था…
अनिल-सोनम कपूर की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ Box Office Collection Day 1
Add Comment