Kabir Singh Box Office Collection Day 13: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh Box Office) लगातार बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है.
(Shahid Kapoor and Kiara Advani’s Kabir Singh has crossed Rs 200 crore at the box office and is one of the highest-grossing films of 2019.)
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी सीरीज (T series) ने अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) का कारोबार 200 करोड़ रुपये के पार जाने की खुशी आज खुलकर मनाने का फैसला किया है। फिल्म से जुड़े सारे कलाकार और तकनीशियन गुरुवार की शाम बांद्रा के एक लाउंज बार में जुटेंगे और इस कामयाबी का जश्न मनाएंगे। इस जलसे में फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा दूसरे कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है।
टी सीरीज (T series) के सूत्रों के मुताबिक शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘कबीर सिंह’ (Shahid Kapoor and Kidar Advani starrer ‘Kabir Singh’) की सफलता मनाने के लिए गुरुवार को मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान पार्टी रखी गई है। इस पार्टी में फिल्म के निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar), निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy), लीड कलाकार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के अलावा फिल्म के सभी दूसरे कलाकारों और तकनीशियनों का जमावड़ा होने वाला है।
सिर्फ दो हफ्ते में दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) साल की पहली फिल्म बन गई है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी अपना कामयाब सफर जारी रखा और मंगलवार तक 198 करोड़ 95 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 12.21 करोड़ रुपये, शनिवार को 17.84 करोड़ रुपये, रविवार को 17.84 करोड़ रुपये, सोमवार को 9.07 करोड़ रुपये औऱ मंगलवार को 8.31 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म के बुधवार और गुरुवार को करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई और करने का अनुमान है।
#KabirSingh will cruise past ₹ 200 cr mark today [Day 13]… Will challenge *lifetime biz* of #Uri [in Week 3] and emerge the highest grossing #Hindi film of 2019… [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr, Tue 8.31 cr. Total: ₹ 198.95 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) 3 July 2019
इस तरह से फिल्म इस साल रिलीज हुई फिल्मों में सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है। सिर्फ वयस्कों के लिए यानी एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई कबीर सिंह (Kabir Singh) भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस (Box office) पर इतनी बड़ी कमाई की है।
#KabirSingh benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 9
₹ 175 cr: Day 10
₹ 200 cr: Day 13
India biz.Days taken to reach ₹ 200 cr… 2019 releases…
⭐️ #KabirSingh: Day 13
⭐️ #Bharat: Day 14
⭐️ #Uri: Day 28
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) 4 July 2019
Add Comment