loveYatri: फिल्म लवयात्री पर कानूनी पचड़ों में फंसे सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ सभी FIR पर रोक लगा दिए हैं।
सलमान खान के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लवयात्री’ loveyatri को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने इस फिल्म के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर रोक लगा दी है। अदालत ने यह भी कहा है कि अब इस फिल्म को लेकर आगे कोई विरोधात्मक कार्रवाई नहीं होगी।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने फिल्म के प्रोड्यूसर की तरफ से दायर की गई याचिका पर संज्ञान लेते हुए कहा कि फिल्म के कंटेंट और फिल्म के नाम को लेकर जबरन कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
आपको बता दें कि अदालत में फिल्म के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई थीं और कहा गया था कि फिल्म के नाम से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। दरअसल शुरू में इस फिल्म का नाम ‘लवरात्री’ रखा गया था।
इस नाम को लेकर कई विवाद खड़े हो गए थे। फिल्म के नाम का विरोध करने वाले कई लोगों का कहना था कि यह नाम ‘नवरात्रि’ से मिलता जुलता है। इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने इसका नाम बदलकर ‘लवयात्री’ कर दिया।
सलमान खान के निर्देशन में बन रही फिल्म का नाम भले ही ‘लवरात्री’ loveratri से बदलकर ‘लवयात्री’ कर दिया गया हो लेकिन फिल्म के नाम पर विवाद लगातार बना हुआ था।
फिल्म के नाम पर सलमान खान के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज किए गए थे। विवाद के बीच सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए सलमान खान को बड़ी राहत दी है।
यह भी पढ़े :- आयुष शर्मा वरीना हुसैन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं
आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस वारिना हुसैन भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला हैं। ‘लवरात्री’ पांच अक्टूबर को विभिन्न सिनेमघरों में रिलीज होगी।
राईट विंग ग्रुप के लोगों ने इस फिल्म के पहले वाले नाम लवरात्रि पर आपत्ति जताई थी कि इसका नाम नवरात्रि से मिलता-जुलता है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर अपना फैसला सुनाते हुए सलमान खान और इस फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ सभी एफआईआर पर रोक लगा दी है।
This is not a spelling mistake… #loveyatri #lovetakesover…@SKFilmsOfficial @aaysharma @Warina_Hussain @abhiraj21288 @TSeries pic.twitter.com/WcI5tbXkke
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) 18 September 2018
विरोध कर रहे संगठनों का आरोप था कि इसके नाम से हिंदुओं की भावनाएं को ठेस पहुंच रही है। बता दें बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में मिली एक शिकायत के बाद सलमान के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा था। फिल्म लवरात्रि जो कि अब लवयात्री बन चुकी है 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस रोमांटिक फिल्म में सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे।
उनके साथ वरिना हुसैन भी हैं और वो भी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं। यह गुजराती बैकड्रॉप पर बनी एक लवस्टोरी फिल्म है। लवरात्रि में सलमान खान का कैमियो भी है।
_____________________________________________________________________________________________
Read More: Loveratri Movie Songs
Akh Lad Jaave Song
Akh Lad Jaave HD video song Loveratri Aayush S and Warina H ft. Badshah
Chogada Song
Chogada Video Song HD (Loveratri) Aayush Sharma and Warina Hussain
Tera Hua Video song
Tera Hua Video song HD (Loveratri) Aayush Sharma and Warina Hussain
Dholida video song
Bollywood Movie Loveyatri video song “Dholida HD video song”
Bollywood Movie Loveratri video song Rangtaari Video Song HD, The movie features Ayush Sharma and Warina Hussain in leading roles.
Rangtaari Video Song HD (Loveratri) Aayush Sharma and Warina Hussain
[…] […]