PUBG Mobile India Launch Soon: भारत में जल्द आ रहा PUBG Mobile India Game जानें कब लॉन्च होगा यह गेम
प्लेयरअननोन्स बैटलग्राउंड्स (PUBG) गेम का इंतजार कर रहे भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. PUBG Mobile की इंडिया में जल्द वापसी होने वाली है. इस बार PUBG Mobile India नाम से आने वाले इस (PUBG Latest Update) गेम का इंतजार कर रहे फैंस को कंपनी ने एक और गुड न्यूज दी है. बताया जा रहा है पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि वह PUBG Mobile India के ट्रेलर के साथ तैयार है. इसका मतलब कंपनी जल्द इस गेम का ट्रेलर लॉन्च करने वाली है. उम्मीद है कि कंपनी ट्रेलर में इस गेम की लॉन्च तारीख (PUBG Mobile India Launch Date) की भी घोषणा कर सकती है. हालांकि अभी तक पबजी मोबाइल की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
PUBG Mobile India official को भारत सरकार ने कर दिया था बैन
बता दें कि भारत सरकार ने इस साल 2 सितंबर में यूजर्स डेटा की सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी पर चिंता जताते हुए 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिसमें पॉप्युलर गेम PUBG Mobile भी शामिल था. पबजी को चाइनीज कंपनी Tencent से पार्टनरशिप के चलते बैन किया गया था. अब कंपनी भारत के लिए अलग से PUBG Mobile India Game के नाम से शुरू कर रही है. पबजी कॉर्पोरेशन भारत में वापसी की घोषणा के बाद से इसके कई टीजर जारी कर चुका है. साथ ही गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू है. वहीं, अब कंपनी इसका ट्रेलर लेकर आ रही है. इनसे संकेत मिलते हैं कि PUBG Mobile India को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.
PUBG मोबाइल इंडिया के प्री-रजिस्ट्रेशन खुले
Inside Sport की रिपोर्ट के अनुसार, ऐंड्रॉयड और iOS के लिए पबजी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. हालांकि, यह रजिस्ट्रेशन अभी सिर्फ Tap Tap गेम शेयरिंग कम्यूनिटी के यूजर्स के लिए शुरू हुआ है. ऐप को पहले ही तीन लाख से ज्यादा यूजर्स ने रजिस्टर्ड कर लिया है. फिलहाल इसे 10 में से 9.8 रेट किया गया है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि पबजी मोबाइल इंडिया के प्री-रजिस्ट्रेशन (pubg India pre-registration details) का पेज आधिकारिक है या नहीं. इसके चलते गेमर्स में प्री-रजिस्ट्रेशन को लेकर कन्फ्यूजन भी बना हुआ है.
कंपनी ने बताया जल्द होगी लॉन्चिंग (PUBG Mobile India Launch)
पबजी मोबाइल इंडिया के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर गेम से जुड़े कई टीजर पोस्ट किए गए हैं. इनमें ‘कमिंग सून’ लिखा गया है, जिससे संकेत मिलते है कि इस गेम को जल्द पेश किया जाएगा. टैप-टैप गेम की लिस्टिंग में भी कहा गया है कि यह गेम इंग्लिश और हिंदी, दोनों भाषाओं में आएगा. हालांकि, PUBG ने अभी इस गेम की लॉन्च डेट या रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. पबजी की इंडिया में वापसी (PUBG Mobile Unban in india) को लेकर अभी भारत सरकार के आधिकारिक रुख की भी जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि इसी के चलते पबजी कॉर्पोरेशन अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं कर रहा है.
Add Comment