नई दिल्ली :जैसा की आप सभी जानते हे की हमारे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बनाया जाता हे। और आपको तो पता ही होगा की हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस केयो बनाया जाता हे। केयो की इस दिन हमारा देश को पूर्ण रूप से आजादी मिली थी। और दोस्तों 13 अगस्त को होने जा रहे फूल ड्रेस रिहसर्ल के और 15 अगस्त को लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस का कार्य क्रम की वजह से कुछ यातायात रस्तो पर पावंदी लगाई गई हे। 13 अगस्त को और 15 अगस्त को कम से कम आधे दर्जन रस्ते बंद रहेंगे। और इन दो दिनों पर यातायात का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने कहा हे की 6 रोड सुबह 5 से लेकर 9 बजे तक बंद रहेंगे। अब वे रोड जो उसदिन बंद रहेंगे जिनमे से नेताजी सुभास मार्ग ,लोथियन रोड ,एसपी मुखर्जी मार्ग ,चांदनी चौक रोड ,निषाद राज मार्ग और इनके आलावा एस्प्लेनेड रोक एव लिंक रोड भी शामिल हे।
कुछ खास बात
1 -13 अगस्त को होने जा रहे फूल ड्रेस रिहसर्ल 15 अगस्त को पर स्वतंत्रता दिवस पर रोडो पर पावंदी।
2 – और सुबह 5 बजे से 9 बजे तक बंद रहेंगे ये मार्ग।
4 -संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने दी जानकारी।
रिहर्सल के लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग तथा निजामुद्दीन पुल एवं आईएसबीटी के बीच रिंग रोड से बचने की जरूरत है. इसके लिए उन्हें वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा.
यह मार्ग इस लिए बंद के जाते ही कयोकि इनदिनों में आतंकवादी के हमले का असंका रहती हे।
कृपया निचे वीडियो पर धेयान दे।
Add Comment