पहली करवा चौथ पर नेहा कक्कड़ ने कुछ इस अंदाज में देखा में पति रोहन प्रीत सिंह का चेहरा फोटो और वीडियो हुआ वायरल
Neha Kakkar first Karwa Chauth with hubby Rohan preet singh: सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने रोहनप्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) से शादी की थी. इस बार उनका पहला (KarvaChauth) करवा चौथ था. (Newlyweds Neha Kakkar & Rohan Preet Singh celebrate their first Karwachauth look beautiful together) उन्होंने इसे पूरे जोर-शोर के साथ मनाया. उन्होंने भी सभी शादीशुदा महिलाओं की तरह अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा. करवा चौथ के मौके पर भी नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो और फोटो शेयर किये है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा कक्कड़ लाल सूट और लाल चूड़ा पहने हुए पंजाबी गाने पर पति रोहनप्रीत सिंह संग झूमती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Karva Chauth Video) का अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. यह भी पढ़े – करवा चौथ पर छाया बॉलीवुड एक्ट्रेेसेज का ट्रेेडिशनल लुक, कुछ ऐसे सजी बॉलीवुड एक्ट्रेस
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Karva Chauth Photo’s) यह भी पढ़े – रोहनप्रीत ने नेहा कक्कड़ से शादी करने लिए सबके सामने किया प्रपोज देखें रोमांटिक फोटोज
नेहा ने 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की थी. शादी के बाद उनका यह पहला करवा चौथ था. यह भी पढ़े – नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया गाना ‘नेहू दा ब्याह’ (Nehu Da Vyha) रिलीज हो गया है.

इस बार भी उनके फैंस की निगाहें उनके करवा चौथ पर लगी हुई थीं. नेहा ने इस बार भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और करवा चौथ के मौके पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. (Neha Kakkar first Karwa chauth video) यह भी पढ़े – नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का हुआ रोका ! देखे फंक्शन का Video
View this post on Instagram
#MehendiDaRang ♥️ @rohanpreetsingh @itsjassilohka @rana_sotal Love This Song! #NehuPreet
वीडियो में नेहा कक्कड़ लाल सूट और लाल चूड़ा पहने हुए पंजाबी गाने पर पति रोहनप्रीत सिंह संग झूमती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ का अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. यह भी पढ़े – Neha Kakkar Marriage – नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से किया प्यार का इजहार कहाँ ‘तुम मेरे हो’
वीडियो में वह रोहनप्रीत के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत सिंह मेहंदी दा रंग गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. डांस करते हुए दोनों काफी क्यूट लग रहे हैं. यह भी पढ़े – ब्लैक कैप लगाकर नेहा कक्कड़ का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और रेड ड्रेस में नेहा कक्कड़ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर नेहा ने बताया कि उन्हें मेहंदी दा रंग गाना बहुत पसंद है. यह भी पढ़े – बॉलीवुड की सबसे हॉट सिंगिंग नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, शेयर किया वीडियो…
[…] […]