सदी को सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण. यह चंद्रग्रहण करीब एक घंटा 43 मिनट तक रहेगा. Chandra Grahan 27 july 2018 live को पड़ रहा है. यह साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. यह ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा.
(A total lunar eclipse will occur on July 27, 2018. The Moon will pass through the centre of the Earth’s shadow. This will be the first central lunar eclipse since June 15, 2011.)
आज रात 11.54 बजे से शुरू होगा सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण, भारत समेत दुनियाभर में दिखेगा. 31 जनवरी 2018 के बाद इस साल दूसरी बार पूर्ण चंद्रग्रहण की स्थिति बनेगी.
इस सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) शुक्रवार रात को होगा। इस दौरान 1 घंटा 43 मिनट तक चंद्रमा लाल दिखाई देगा, इसे ‘ब्लड मून’ Blood Moon भी कहा जाता है। इस खगोलीय घटना को भारत समेत कई देशों में देखा जा सकेगा। भारत में यह रात 11 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगा। ये चंद्रग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा और इसे बिना किसी उपकरण के आसानी से देखा जा सकेगा. दुनिया भर के वैज्ञानिक इस अद्भुत खगोलीय घटना पर शोध के लिए निगाहें गड़ाए हैं.
यानी यह पूर्ण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2018) 1 घंटे 48 मिनट तक बना रहेगा. इस बार Guru Purnima के दिन चंद्रग्रहण पड़ रहा है. यह एक दिव्य संयोग माना जा रहा है. इससे पूर्व 16 साल पहले वर्ष 2000 में ऐसा संयोग बना था. ग्रहण के दिन गुरु पूर्णिमा भी है. इसलिए गुरु पूजन और इससे जुड़े सभी धार्मिक कार्य जैसे गुरु दीक्षा और मंत्र ग्रहण इत्यादि दोपहर 2 बजकर 54 मिनट से पहले कर लेना ही सही होगा. ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए चंद्रमा के मंत्र- ‘ओम सोम सोमाय नमः’ का जितना हो सके जप करें.
Lunar eclipse 2018 live Blood Moon Total Eclipse Live Stream
सदी के सबसे लंबे चंद्र ग्रहण को देखने का मौका नहीं चूके। भारतीय समयानुसार लाइव स्ट्रीम 27 जुलाई 2018 की रात साढ़े 11 बजे शुरू हो जाएगा। बता दें कि आंशिक चंद्र ग्रहण रात 11 बजे 44 मिनट पर शुरू होगा। पूर्ण चंद्र ग्रहण का आगाज सुबह 1 बजे होगा।
American Space Agency NASA के अनुसार इस पूर्ण चंद्रग्रहण को South Africa, Europe, Africa, Asia and Australia में देखा जा सकेगा. पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चांद अपनी रौशनी से अधिक चमकीला दिखाई देगा.
चंद्रग्रहण का पूरा घटनाक्रम करीब चार घंटे तक चलेगा. इस चंद्रग्रहण के दौरान मंगल ग्रह भी नजर आएगा. विशेषज्ञों के अनुसार 27 जुलाई को ही भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे मंगल ग्रह भी पृथ्वी के बेहद करीब आ जाएगा. इससे पृथ्वी से इसे देखना मुमकिन होगा. 27 जुलाई कर पूरी रात मंगल ग्रह को देखा जा सकेगा. इसे पृथ्वी के कुछ हिस्सों में नंगी आंखों से भी देखा जा सकेगा
मंगल ग्रह 27 जुलाई से दिखना शुरू होगा. लेकिन यह लाल गृह 31 जुलाई को पृथ्वी के बेहद करीब होगा. उस दिन पृथ्वी और मंगल की दूरीमहज 57.61 लाख किमी होगी. इसलिए इसे आसानी से देखा जा सकेगा. इससे पहले ऐसा यह घटना 15 साल पहले हुई थी.
क्यों होता है चंद्रग्रहण : सूर्य की परिक्रमा करते हुए पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है। तब पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है इसे चंद्रग्रहण कहते हैं। पृथ्वी की छाया में चंद्रमा ढंक जाने पर पूर्ण चंद्रग्रहण होता है।
चंद्र ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान :
सूर्य ग्रहण की तरह आपको इसे चश्मों के साथ देखने की ज़रूरत नहीं पड़ती. बल्कि चंद्र ग्रहण को नंगी आंखों से देखा जा सकता है. वहीं, सूर्य ग्रहण को खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों से देखने की सलाह दी जाती है जिन्हें सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस कहा जाता है.
2. आप चाहे तो खुले मैदान या फिर पास के किसी पार्क में जाकर चांद का दीदार कर सकते हैं.
3. सिर्फ चश्मे ही नहीं इस ग्रहण को देखने के लिए आपको किसी भी तरह से खास आंखों को प्रोटेक्ट करने वाले साधन की ज़रूरत नहीं है.
4. वहीं, ज्योतिषों और पंडितों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के वक्त खुले आकाश में ना निकलें, खासकर प्रेग्नेंट महिलाएं, बुजुर्ग, रोगी और बच्चे. ग्रहण से पहले या बाद में ही खाना खाएं.
Add Comment