Karan Johar Movie ‘Kuch Kuch Hota Hai Remake’ कुछ कुछ होता है फिल्म की रीमेक में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) को देखना चाहते हैं डायरेक्टर करण जौहर (karan Johar)
Ranveer Singh • Ranbir Kapoor • Kuch Kuch Hota Hai • Karan Johar • Alia Bhatt • Janhvi Kapoor फिल्ममेकर करण जौहर (karan Johar) की आइकॉनिक फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ (kuch kuch Hota Hai Remake) के रीमेक को लेकर बॉलिवुड का बाजार गर्म है. और फैन्स की ख्वाहिश भी है कि करण (karan) इस फिल्म का रीमेक जरूर बनाएं. अब इसे लेकर नई खबर सामने आई है.
1998 में करण जौहर (karan Johar) की रिलीज हुई फिल्म कुछ कुछ होता है (kuch kuch Hota Hai Remake) करण जौहर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है. आज भी फिल्म को देखने का क्रेज है ये फिल्म आप जितनी बार देखेंगे उतनी बार देखने का मन करता है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में फिल्म की स्क्रिनिंग की गई जहां करण जौहर भी मौजूद थे. काफी दिनों बाद फिल्म देखने के बाद करण जौहर (karan Johar) ने अपनी इच्छा जताई कि फिल्म कुछ कुछ होता है का रिमेक (kuch kuch Hota Hai Remake) बनाई जाएगी तो उस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) के साथ बनाना पसंद करेंगे.
बॉलीवुड के फेमस स्टार और डायरेक्टर कारन जौहर अपनी मूवी को लेकर चर्चा में रहते है, और साथ ही उनकी मूवी हिट भी जाती है। कारण की मूवी देखने के लिए लोग बेताब रहते है और एक्सटीटेड भी रहते है। कारण जौहर की मूवी फनी लव एक्शन में ज्यादा देखने को मिलती है। कारण जौहर की अपकमिंग मूवी “कुछ कुछ होता है (kuch kuch Hota Hai)” जल्द ही बड़े परदे पर उतरने वाली है।
पहले जब भी करण से इसके रीमेक और स्टारकास्ट के बारे पूछा जाता था तो करण रणबीर कपूर (Ranbir kapoor), आलिया (Alia Bhatt) और जाह्नवी (Jahnavi Kapoor) का नाम वे लेते थे, लेकिन अब लगता है करण जौहर ने राहुल के किरदार को लेकर अपना मूड बदला है और अब वह राहुल के किरदार में रणबीर (Ranbir) को नहीं, बल्कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लाना चाहते हैं. अतः यही वजह है कि पिछले दिनों जब इसके स्टारकास्ट की बात हुई थी, तो उन्होंने रणबीर (Ranbir) का नाम न लेकर रणवीर (Ranveer) का नाम लिया था.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जगह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) काजल की जगह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रानी मुखर्जी की जगह जाह्ववी कपूर (Jahnavi Kapoor) को देखना ज्यादा पसंद करेंगे. करण जौहर (karan Johar) ने कुछ कुछ होता है कि पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि मैं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से मिलने जा रहा था उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वो मेरी पहली फिल्म करेंगे. मैं उनसे मिलेने जा रहा था और मेरे पास कोई स्क्रिप्ट नहीं थी मेरे दिमाग में बस एक सीन चल रहा था, जो मैने उन्हें सुनाया, मैंने उनसे कहा कि अगर आपको यह एक सीन पसंद है तो मैं आपको पूरी फिल्म सुनाऊंगा.
साथ ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ’83’ को लेकर व्यस्त हैं वहीं दूसरी तरफ णबीर कपूर ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर बिज़ी चल रहे हैं। 83 में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। kuch kuch hota hai 2 cast
‘मोस्ट हैंडसम मैन इन द वर्ल्ड’ ऋतिक रोशन को दुनिया का सबसे हैंडसम आदमी घोषित किया गया
Add Comment