शॉर्ट ड्रेस में कटरीना कैफ (Katrina Kaif in white short dress) की यह फोटो सोशल मीडया पर जमकर वायरल हो रही है
Katrina Kaif in white short dress glamorous look viral on social media: कटरीना कैफ उन अदाकाराओं में से एक हैं, जो फिटनेस लवर्स की लिस्ट में आती हैं। यह अदाकारा अपने वर्कआउट शेड्यूल को कभी भी बिगड़ने नहीं देती है, जिससे उनका फिगर हमेशा टोन्ड ऐंड फिट बना रहता है। इसी का नतीजा है कि उनके फ्रेंड सर्कल से लेकर दूसरी ऐक्ट्रेसेस तक कैट से इंस्पायर्ड होती नजर आती हैं। वैसे यह फिटनेस लवर अदाकारा अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करने से भी कतराती नहीं हैं, तभी तो उन्हें अक्सर स्लिट, बॉडीकॉन और शॉर्ट ड्रेसेस में स्पॉट किया जाता है और इस बार भी ऐसा ही होता दिखा है।
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को वर्क रिलेटिड विजिट के लिए मुंबई के वेस्ट अंधेरी इलाके में देखा गया। इस दौरान यह अदाकारा कंफर्ट ऐंड स्टाइल के कॉम्बिनेशन को कैरी करती दिखीं। उन्होंने वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस (Katrina Kaif in white short dress) पहनी थी, जिसमें चिकनकारी का थ्रेड और जाली वर्क नजर आ रहा था। यह ड्रेस की असली यूएसपी थी, जो उसमें खूबसूरती ऐड कर रही थी। ड्रेस की लेंथ अपर थाई तक थी, जिसे कटरीना (Katrina) ने कॉन्फिडेंटली कैरी किया। यह भी पढ़े – रकुल प्रीत सिंह ने शेयर किये जबरदस्त Photos और Video में दिखा एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज
वैसे थ्रेड और जाली वर्क के साथ ही इस को-ऑर्ड सेट ड्रेस में दूसरी डिजाइन्स भी थीं, जो उसे स्टाइलिश बना रही थीं। टॉप पोर्शन को स्लीवलेस रखते हुए वाइड यू नेकलाइन दी गई थी। इसमें फ्रंट में बटन्स थे और नैचरल वेस्ट पोर्शन से लाइट फ्लेयर्ड डिजाइन ऐड की गई थी। यह कुछ-कुछ कॉर्सेट टॉप से मिलता हुआ लग रहा था। इसकी मैचिंग स्कर्ट में टू लेयर्स के साथ ही हेम पर फ्लेयर डिजाइन थी। यह भी पढ़े – ड्रग्स केस: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर पर मारा छापा

इस तरह की आउटफिट के साथ आमतौर पर लड़कियां बेलीज़ या फिर फ्लैट्स पहनी दिखती हैं। वहीं कटरीना (Katrina) ने इसे वाइट चंकी स्नीकर्स के साथ मैच किया था। उन्होंने प्रटेक्शन के लिए ब्लैक मास्क पहना था, जिस पर ‘More Joy’ लिखा देखा जा सकता था। इस आउटफिट और लुक की हाईलाइट कटरीना के लेग्स रहे, जो सुपर टोन्ड नजर आ रहे थे। थाई और काफ कट्स को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकती हैं कि यह अदाकारा खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती है। यह भी पढ़े – Maldives में बढ़ी गर्मी! इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बिकिनी में शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
कटरीना कैफ को शॉर्ट लेंथ ड्रेसेस पहनना काफी पसंद है (Katrina Kaif loves wearing short length dresses) और इसका सबूत उनकी इंस्टा पिक्स में भी देखा जा सकता है। कुछ दिन पहले इस अदाकारा ने दो पिक्स शेयर की थीं, जिनमें उन्हें इसी तरह की आउटफिट में देखा गया। एक में वह येलो कलर की कॉटन की ड्रेस, तो दूसरी में वह स्टाइलिश वाइट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी नजर आई थीं। इन दोनों में ही डीप कट नेकलाइन डिजाइन थी।
कटरीना कैफ को रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए भी कई बार शॉर्ट ड्रेस (short dress) सिलेक्ट करते देखा गया है। इसके लिए उनका सिलेक्शन कितना शानदार होता है, इसे आप इस तस्वीर में देख ही सकते हैं। इस सीक्वंस ड्रेस में ग्लैमर का हर एलिमेंट मौजूद है। डीप प्लंजिंग नेकलाइन, स्ट्रैप स्लीव्स, फ्रिंज और शॉर्ट लेंथ डिजाइन्स मिलकर कटरीना के टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करने का पूरा मौका देती दिखीं। यह भी पढ़े – बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को ‘भारत रत्न डॉ अम्बेडकर अवॉर्ड’ से नवाजा गया…
Add Comment