Karva Chauth 2020 gift ideas: करवा चौथ पर अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट दे जिससे वो स्पेशल फील करे
Karwachauth 2020 Gift Ideas करवाचौथ पर हर पत्नी की तरह हर पति भी चाहता है की उसकी पत्नी सबसे अच्छी और खास लगे और दुनिया की सारी खुशिया उसे मिले ! हर पति के लिए ये जानना बहुत जरुरी है की वो अपनी जीवन संगनी को ऐसा क्या गिफ्ट करे के जिससे वह दुनिया की बेस्ट पत्नी जैसा feel करे ! (Karva Chauth 2020 gift ideas for wife to special feel on karva Chauth gift these things)
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. कल करवा चौथ (karva chauth 2020) है. करवा चौथ पर सुहागिनें महिलाएं निर्जला रहकर अपने पति की लम्बी आयु के लिए पूरा दिन व्रत रखती है. ये उनके लिए सबसे बड़ा दिन होता है. और उनके इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए पति को भी अपने पत्नी के लिए कुछ विसेष उपहार या गिफ्ट (Karwachauth Gift) देना चाहये। जिसे की पत्निया बहुत खुस हो जाती है. बता दे की करवा चौथ के मौके पर पति द्वारा दिया हुआ गिफ्ट पत्नी को बहुत ज्यादा खुसी होती है. तो जानिए करवा चौथ पर अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट दे (Karva Chauth gift ideas) जिससे वो स्पेशल फील करे… यह भी पढ़े – Karva Chauth 2020: पढ़ें करवा चौथ व्रत से जुड़ी सबसे प्रचलित कथा…साहूकार के सात लड़के
करवा चौथ पर अपनी पत्नी को दे ये गिफ्ट
- फैंसी ड्रेस गिफ्ट करे
- रोमांटिक डिनर डेट पर ले जाये
- Collage (कोलाज) गिफ्ट दे
- लाल फूलों से भरा हुआ बुक गिफ्ट दे
- डायमंड रिंग
- पार्लर का पैकेज
फैंसी ड्रेस गिफ्ट करे
यदि आप चाहे तो अपनी पत्नी को करवा चौथ वाले दिन उनके पसंदीदा रंग में एक खूबसूरत फैंसी ड्रेस, साड़ी या वेस्टन ड्रेस गिफ्ट कर सकते है, इसे आपकी पत्नी बहुत खुश होगी।
रोमांटिक डिनर डेट पर ले जाये
करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को रोमांटिक डिनर डेट पर भी ले जा सकते है, ये सरप्राइज गिफ्ट भी आपकी पत्नी को बहुत ज्यादा स्पेशल Feel कराने जैसा होगा और यादी आप चाहे तो करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को रोमांटिक डिनर पर भी ले जाये और साथ में आप एक केक भी ऐड कर सकते है जिस पर लिख कर आप अपनी पत्नी को अपने जीवन को खास बनाने के लिए उनका सुक्रया भी कर सकते है.
करवा चौथ पर पत्नी को Collage (कोलाज) गिफ्ट भी दे सकते है
करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को Collage (कोलाज) भी दे सकते है. यादो से भरा आप अपनी पत्नी को Collage (कोलाज) भी दे सकते है. जिसमे उनके बचपन से लेकर शादी तक की कुछ यादें जुडी हो.
लाल फूलों से भरा हुआ बुक गिफ्ट
करवा चौथ के मौके पर पत्नी को लाल गुलाब फूलों से भरा हुआ एक बुक भी गिफ्ट भी दे सकते है. क्योकि लाल गुलाब प्यार का इजहार करते है. करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को ये गिफ्ट दे सकते है, और स्पेशल feel करा सकते है.
डायमंड रिंग
पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें डायमंड की रिंग गिफ्ट में दे सकते हैं. किसी भी रिश्ते में प्यार मायने रखता है पैसे नहीं. ये गिफ्ट पाकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा.
पार्लर का पैकेज
अगर आपकी पत्नी पार्लर जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट्स कराती हैं तो आप उन्हें इसके पैकेज दे सकते हैं. ऐसे में उन्हें एक दिन काम से छुट्टी मिल जाएगी और वह अपनी स्किन को पैंपर कर सकती हैं.
Tag: karwa chauth 2020, Gift For Wife In Karwa Chauth, Karwa Chauth Kab Hai, Karwa Chauth Gift, Karwa Chauth Gift Idea, Karwa Chauth Gift Ideas, karwa chauth gifts, Karwa Chauth Gifts For Wife
[…] यह भी पढ़े – Karva Chauth 2020 gift ideas: जानिए कल, करवा चौथ पर अपनी प… […]
[…] करवा चौथ व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 33 मिनट से 06 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. चंद्रमा के दर्शन के लिए थाली सजाएं जाती है और थाली मैं दीपक, सिन्दूर, अक्षत, कुकुम, रोली और चावल की बनी मिठाई या कोई भी सफेद मिठाई रखें. संपूर्ण श्रृंगार करें और करवे मैं जल भर कर मां गौरी और गणेश की पूजा करें. चंद्रमा के निकलने पर छलनी से या जल में चंद्रमा को देखें. अर्घ्य दें और करवा चौथ व्रत की कथा सुनें. यह भी पढ़े – Karva Chauth 2020 gift ideas: जानिए कल, करवा चौथ पर अपनी प… […]
[…] यह भी पढ़े – Karva Chauth 2020 gift ideas: जानिए कल, करवा चौथ पर अपनी प… […]