जॉन अब्राहम के जन्मदिन (John abrahams birthday) पर इन बॉलीवुड अभिनेता दिए सबसे महंगे गिफ्ट
John abraham birthday: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम सितारे और फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। जॉन (John abraham) अपनी निजी लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं। साल 2013 में उन्होंने प्रिया रुंचल (Priya Runchal) से गुचपुच शादी कर फैन्स को चौंका दिया था। उन्होंने किसी को भी इस शादी की भनक नहीं लगने दी थी। उन्होंने बड़ी ही धूम धाम से कल रात को अपना बर्थडे सेलिब्रेट (John abraham Birthday celebrate) किया है. इनकी बर्थडे पार्टी कई बॉलीवुड स्टार ने अटैंड की है, और कुछ स्टार covid 19 के कारण बर्थडे पार्टी अटैंड नहीं कर सके लेकिन उन्होंने जॉन को इस खुसी के मौके पर गिफ्ट जरूर भेजे है. तो आइये जानते है किन बॉलीवुड अभिनेता दिए सबसे महंगे गिफ्ट

जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया रुंचल बर्थडे गिफ्ट ( John Abraham wife Priya Runchal)
सबसे पहले बात करते है जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया रुंचल लाइमलाइट से दूर रहती हैं और कभी कभी ही मीडिया के सामने आती हैं। प्रिया ने अपने पति के बर्थडे को यादगार (John abraham birthday) बनाने के लिए जॉन को एक Audi Q8 कार गिफ्ट की है. जिसकी भारत में कीमत है 90 लाख रूपये।
Abhishek Bachchan (अभिषेक बच्चन)
अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम काफी पुराने दोस्त है. और दोनों एक साथ धूम मूवी में भी काम कर चुके है. अभिषेक जॉन की बर्थडे पार्टी तो अटैंड नहीं कर सके लेकिन जन्मदिन के मोके पर Richard mille watch गिफ्ट की जिसकी कीमत 5 लाख रूपये है.
Ileana D’Cruz (इलियाना डी’क्रूज़)
इलियाना डी’क्रूज़ और जॉन अब्राहम भी एक दूसरे के काफी करीब है और दोनों ने एक साथ Pagalpanti (पागलपंती) में भी काम किया था. इलियाना ने जॉन को एक प्लैटिनम ब्रेसलेट गिफ्ट किया है जिसकी कीमत है 4 लाख रूपये है.
Priyanka Chopra (प्रियंका चोपड़ा)
जैसा की हम सभी जानते की बॉलीवुड की देशी गर्ल इंडिया में नहीं रहती इसी कारण वे अपने करीबी दोस्त जॉन बर्थडे पार्टी अटैंड नहीं कर पाई लेकिन इन्होने बर्थडे पार्टी जॉन अब्राहम को वीडियो कालिंग के जरिए विश किया और लंदन से इन्होने fendi puffer jacket खरीदकर गिफ्ट की जिसकी कीमत है 30 लाख रूपये।
Saif Ali Khan (सैफ़ अली ख़ान)
बॉलीवुड के नवाब सैफ़ अली ख़ान भी पार्टी और अवार्ड में जाना ज्यादा पसंद नहीं करते लेकिन वह जिस भी सेलेब्रटी के साथ काम करते है, सैफ़ अली ख़ान ने जॉन के बर्थडे पर BMWR 1200 बाइक गिफ्ट की जिसकी कीमत 20 लाख रूपये है. और जॉन अब्राहम को बाइके बेहद पसंद है.
Jacqueline Fernandez (जैकलिन फर्नांडीस)
जैकलिन का नाम भी जॉन की लिस्ट में शामिल होता है इन्होने जॉन को एक प्योर lather jacket गिफ्ट की जिसकी कीमत है 4 लाख रूपये।
सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुड में भाईजान अपने गिफ्ट की वजह से भी जाने जाते है यह तक की वे खुद के अपने जन्मदिन पर महंगे से महंगे गिफ्ट देते है. सलमान खान ने जॉन के जन्मदिन पर Rolex Watch गिफ्ट की है. जिसकी कीमत है 16 लाख रूपये।
अक्षय कुमार (Akshay kumar)
जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की सुपरहिट मूवी Housefull 2 में एक साथ काम कर चुके है. और तब से वो एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है. जॉन के जन्मदिन के मौके पर Dolce & Gabbana Sunglasses गिफ्ट किया जिसकी कीमत थी 1.50 लाख रूपये
Varun Dhawan (वरुण धवन)
वरुण धवन और जॉन अब्राहम भी एक साथ Dishoom (ढिशूम) मूवी में काम कर चुके है. वरुण covid के कारण जॉन की बर्थडे पार्टी में नहीं आये लेकिन इन्होने जॉन को Iphone 11 Max Pro गिफ्ट किया है. जिसकी कीमत थी 1 लाख रूपये
अनिल कपूर (Anil Kapoor)
अनिल कपूर ने जॉन अब्राहम के जन्मदिन पर Headset गिफ्ट किया जिसकी कीमत थी 1 लाख रूपये
Shahrukh Khan (शाहरुख़ ख़ान)
बॉलीवुड के किंग खान दुनिया के अमीर लिस्ट में शामिल होते है इन्होने जॉन अब्राहम के जन्मदिन (John abraham birthday) पर ढेरसारी मुबारक बात दी और एक डायमंड ब्रेसलेट भी गिफ्ट किया जिसकी कीमत थी 8 लाख रूपये
Add Comment