बीजेपी में शामिल हुए भारत के मशहूर हेयरस्टाइलिश ‘जावेद हबीब’ (jawed habib joins BJP and says he now became the chowkidar of country)
jawed habib joins BJP and says he now became the chowkidar of country – देश और दुनिया में मशहूर हेयरस्टाइलिश जावेद हबीब Famous Hairstyle Javed Habib आज भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली भाजपा इकाई के पदाधिकारियों ने विधिवत भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर मशहूर सेलेब्रिटी ने कहा- ‘अब तक मैं बालों का चौकीदार था, अब देश का चौकीदार हूं।’

चुनावी माहौल में नेता अपनी सियासत चमकाने के लिए पार्टियां बदल रहे हैं तो कुछ चर्चित लोग भी ऐसे हैं जो इस मौके पर राजनीति में अपनी पदार्पण करना चाहते हैं। सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हवीब Celebrity hairstylist javed havib सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो गए।
जावेद हवीब javed havib का नाम दुनिया के सबसे नामचीन हेयर ड्रेसर Hair dresser में शुमार है। उनके भारत में करीब 550 हेयर सलून हैं और साथ ही 3 Hair dresserइंटरनेशनल सैलून है। लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections 2019 के बीच में चर्चित हेयर स्टाइलिस्ट hairstylist ने यह फैसला लिया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद जावेद हवीब ने कहा, ‘आज तक मैं सिर्फ बालों का चौकीदार था, आज मैं देश का हो गया हूं।’
Delhi: Prominent Hair Stylist Jawed Habib joins Bharatiya Janata Party, says ‘Aaj tak main baalon ka chowkidar tha, aaj mein desh ka chowkidar ban gaya hoon’ pic.twitter.com/eazgktBHL1
— ANI (@ANI) April 22, 2019
उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी में शामिल होकर बहुत खुश हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi पिछले पांच साल में देश के अंदर कई बदलाव लाए हैं। मुझे लगता है कि किसी को भी अपने काम और पृष्ठभूमि को लेकर शर्म नहीं करनी चाहिए। जब प्रधानमंत्री खुद को गर्व से चाय वाला कहते हैं तो नाई बुलाने पर मुझे भी कोई शर्म नहीं है।’
जावेद हवीब javed havib को दुनिया से सबसे अच्छे हेयर ड्रेसर में से एक माना जाता है। बता दें कि दिल्ली में 12 मई को छठे चरण के अंतर्गत मतदान होगा और इसके नतीजे 23 मई को आएंगे। इसके अलावा देश में मंगलवार 23 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान होने जा रहे हैं।
[…] […]