दही हांडी जन्माष्टमी 2020 पर अपने दोस्तों को भेजें ये मैसेज और दें जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की ।
हाथी घोड़ा पालकी, बोलो जय कन्हैया लाल की।
Janmashtami Dahi Handi 2020 Date Messages Wishes Images Whats App Facebook Status: इस साल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 11 और 12 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा हैं। इस दिन देशभर में लोग श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं और व्रत रखते हैं। जन्माष्टमी को सद्भावना और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने घरों के साथ-साथ मंदिरों और घरो को भी खूब सजाया जाता है। इसके मुताबिक 12 अगस्त 2020 को दही हांडी (Dahi Handi 2020) का उत्सव मनाया जाएगा. ऐसे में आप जन्माष्टमी और दही हांडी के मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों को ये मैसेज भेजें और शुभकामनाएं दें…
सखी लाला बृज में पधारो री !!
अति मनमोहक सुंदर प्यारो, दुलारो बृज उजियारो री !
यसुमति धन्य भयो आज, जे हरी घर में अबतारो री !
जन्म सुफल भये बृजजन के, बनितन के प्यारो प्यारो री !
नंदनंदन कान्ह मनोहर पै, विरहणी सरबस बारो री !
जन्माष्टमी (Dahi Handi 2020 Date) दही हांडी 2020 मैसेज और हार्दिक शुभकामनाएं
‘गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया’ !!!
‘यशोदा का नंदलाल, हमारा रखपाल,
हम भूलनहार , वो पालनहार
हरे कृष्णा’ !
‘श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें’
यह भी पढ़े:- कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2020) के दिन क्यों फोड़ते हैं ‘दही हांडी’ (Dahi Handi)
राधे जी का प्रेम,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद,
गोपियों को रास,
इन्हीं से मिलकर बनता है,
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,
चोरी की हर आदमी, करता निंदा घोर,
दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर।
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है।
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी यशोदा जिनकी मइया,
ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया
जन्माष्टमी 2020 मैसेज फोटो और शुभकामनाएं
[…] यह भी पढ़े:- दही हांडी जन्माष्टमी 2020 पर अपने दोस्तो… […]