IPL 2020: दिल्ली (Delhi Capitals) की निगाह टिकी चोटिल अश्विन (Ravichandran Ashwin) और ईशांत (Ishant Sharma) पर खेलेंगे CSK के खिलाफ
(Delhi Capitals, Indian Premier League, Chennai Super Kings, Ravichandran Ashwin, Ishant Sharma, Kings XI Punjab, Mohammad Kaif, IPL 2020)
दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) यह तय करेंगे कि टीम शुक्रवार को अभ्यास सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेलेगी या नहीं। टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad kaif) ने यह बताया की किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ खेले गए मैच से पहले इशांत (Ishant) चोटिल थे, जबकि अश्विन (Ashwin) मैच के दौरान घायल हो गए थे। कैफ (kaif) ने ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा कि अश्विन अभ्यास करेंगे, इसके बाद हम फैसला करेंगे कि वह मैच के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं. हम देखते हैं कि अभ्यास सत्र कैसा जाता है. Dubai IPL 2020 : केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसल के शॉट से टूटा कैमरा

उन्होंने कहा कि हम उन पर कड़ी नजर रख रहे हैं, लेकिन अगर वह शुक्रवार के मैच के लिए फिट नहीं होते हैं तो हमारे पास अमित मिश्रा (Amit Mishra) का विकल्प है जो बहुत अनुभवी हैं और जिन्होंने आईपीएल (Indian Premier League) में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए यह हमारे लिए अच्छा है कि हमारा विकल्प तैयार है।
यह भी पढ़े:- IPL 2020: प्रीति जिंटा ने सीखी यह भाषा जमकर वायरल हो रही है वीडियो
कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad kaif) ने कहा:
कैफ (Mohammad kaif) ने कहा कि ईशांत (Ishant Sharma) अच्छे से दौड़ लगा रहे हैं और इस समय निगरानी में हैं. 39 साल के कैफ ने कहा कि हमारी टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट उनपर निगाह रखे हुए हैं. हम उनपर अभ्यास के बाद फैसला लेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2020) में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ होगा. दोनों ही टीमों ने अपना पहला मैच जीता था, लेकिन CSK अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हार गई थी.
यह भी पढ़े:- सुनील गावस्कर ने इस बल्लेबाज की भविष्यवाणी कहाँ – भारतीय क्रिकेट का अगला स्टार
Title: IPL 2020 to watch on injured Ravichandran Ashwin and Ishant Sharma to play against Delhi Chennai Super Kings
Tag: kxip vs rcb, rcb vs kxip, ipl points table, csk vs dc, ipl 2020 points table, points table ipl 2020, k. l. rahul, kxip बनाम rcb, ipl point table, ipl table, punjab vs rcb, murugan ashwin, rcb vs punjab, kkr vs srh, points table ipl, rcb vs kxip 2020, sheldon cottrell, washington sundar, rcb vs kxip live score, bangalore vs. kings xi punjab, points table, james neesham, orange cap in ipl 2020, ipl table 2020
Add Comment