IPL 2020: प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सीखी अफगानिस्तान की राष्ट्रीय भाषा ‘पश्तो’ (Preity Zinta speaks Pashto language of Afghanistan) जमकर वायरल हो रही है वीडियो
(Preity Zinta, Indian Premier League, Kings XI Punjab, Cricket, Bollywood, Pashto, Royal Challengers Bangalore, IPL 2020 Bollywood Preity Zinta speaks Pashto language of Afghanistan)
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की मालकिन बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस आईपीएल 2020 (Indian Premier League) और अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को समर्थन देने के लिए दुबई (Dubai) में हैं.

हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पश्तो भाषा (Preity Zinta Pashto language) बोलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने फैंस से यह बताने के लिए कहा कि वह क्या कह रही हैं और यह कौन सी भाषा है. प्रीति जिंटा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्रीति जिंटा अपने वीडियो में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय भाषा पश्तो (Priety Zinta Pashto language of Afghanistan) बोलती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, “हेलो दोस्तों, घर रहें, सुरक्षित रहें, खुश रहें और आईपीएल (IPL 2020) देखें. आप सभी का धन्यवाद.”
Every IPL I look for an opportunity to learn something new besides cricketI’ve tried to do my best to speak this beautiful language correctly. If there are any mistakes please forgive me❤️Can U guess the language & what I’m saying? #PzIpldiaries #Ipl2020 #Dream11IPL #Ting pic.twitter.com/CpwKcP3uAH
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 22, 2020
प्रीति जिंटा ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हर आईपीएल (Indian Premier League) पर मैं कुछ नई चीजें सीखने का अवसर ढूंढती हूं. मैंने इस खूबसूरत भाषा को अच्छे से बोलने की अपनी पूरी कोशिश की है. अगर कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ करें, मेरी तरफ से सभी को ढेर सारा प्यार. और हां… क्या आप बता सकते हैं कि यह कौन सी भाषा है और मैं क्या कह रही हूं?”
प्रीति जिंटा (Priety Zinta) के इस वीडियो को लेकर फैंस उनसे काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. उनकी अफगानी भाषा (Priety Zinta Afghani language) को लेकर फैंस ने उनकी खूब तारीफें भी कीं. इसके साथ ही लोगों ने प्रीति जिंटा को आईपीएल (Priety Zinta IPL 2020) के लिए ढेर सारी बधाइयां भी दीं.
बता दें कि प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Priety Zinta Tem Kings XI Punjab) का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के साथ हुआ था. ये खेल सुपरओवर तक पहुंच गया था और आखिर में जीत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की हुई थी. आगे पड़े:- पंजाब की हार पर भड़कीं प्रीति जिंटा, रेफरी से की अंपायर की शिकायत
RELATED TAG: kxip vs rcb, csk vs dc, rcb vs kxip, how many times rcb won ipl, rcb vs kxip head to head, rcb vs kxip 2019, kxip बनाम rcb, punjab vs rcb, kxip team 2020, rcb vs kxip 2020, kxip vs rcb head to head, kxip vs rcb 2019, rcb vs punjab, i p l cricket 2020 live, rcb vs kxip 2019 scorecard, rcb vs kxip 2018, punjab vs bangalore, rcb vs kxip prediction, kxip vs rcb 2020, kxip बनाम rcb 24 सित॰, punjab vs rcb head to head
[…] […]