IPBS SO Recruitment 2020: IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर 647 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी
IPBS SO Recruitment 2020 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS Recruitment 2020) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसपर उम्मीदवार 02 नवंबर से 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस एसओ (IBPS) 647 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। (ipbs so recruitment 2020 notification released for 647 vacancy check complete pattern step by step apply on ibps.in) इन पदों के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए प्री परीक्षा 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का रिजल्ट जनवरी 2021 में जारी होगा। प्री परीक्षा में पास होने वाले मुख्य परीक्षा में बैठेंगे। यह परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित कराई जाएगी।
IPBS SO Recruitment 2020 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद
- आईटी ऑफिसर स्केल – 20 पद
- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर स्केल – 485
- राजभाषा अधिकारी स्केल – 25
- लॉ ऑफिसर स्केल – 50
- मार्केटिंग ऑफिसर स्केल -70
- एचआर/पर्सनल ऑफिसर – 7
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन तारीख- 23 नवंबर 2020
- प्री ऑनलाइन एग्जाम – 26 दिसंबर और 27 दिसंबर 2020
- प्री ऑनलाइन एग्जाम – रिजल्ट- जनवरी 2021
- मेन ऑनलाइन एग्जाम – 24 जनवरी 2020
IBPS SO recruitment 2020 के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन step by step
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग इन करें
- होमपेज पर दिए गए स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां इन पदों से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें लिखी होंगी। यहां आप New Registration के टैब पर क्लिक करें।
- यहां आप सभी जरूरी जानकारियां डालें
- इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ दोबारा लॉगिन करें।लॉगिन करने के बाद अपना ऐप्लिकेशन फॉर्म भरें।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
IBPS recruitment 2020 आवेदन शुल्क
SC/ST/PWBD – 175 रुपए और बाकि सभी उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
IBPS Sarkaari Naukari 2020 सेलेक्शन
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के चयन के लिए पहले प्री और फिर मेन एग्जाम होगा। इसके बाद इंटरव्यू होगा।
ibps government jobs 2020 ऑनलाइन एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे ऑनलाइन एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस की जानकारी कर लें ताकि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. IBPS प्रीलिम्स और मेन्स, दो स्टेप्स में परीक्षा लेता है तथा दोनों एग्जाम ऑनलाइन ही आयोजित किए जाते हैं. प्रीलिम्स एग्जाम का पैटर्न पदानुसार भर्ती के लिए अलग अलग है.
यह भी पढ़े – Novembar 2020 UP Teacher Recruitment: UPSESSB वेकेंसी 15508 टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्तिया नोटिफिकेशन जारी
IBPS एग्जाम पैटर्न:
- Law Officer तथा Rajbhasha Adhikari पदों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसे पूरा करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी.
- एग्जाम अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषाओं में होगा.
- दो घंटे के लंबे पेपर में बैंकिंग उद्योग के विशेष संदर्भ में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और रीजनिंग के सवाल होंगे.
- IT Officer, Agriculture Field Officer, HR/Personnel Officer तथा Marketing Officer पदों के लिए एग्जाम का पैटर्न वैसा ही रहेगा मगर जनरल अवेयरनेस के स्थान पर क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूट का एग्जाम होगा.
IBPS 2020 सिलेबस
- अंग्रेजी भाषा
- रीजनिंग
- गणित
अंग्रेजी भाषा
एरर फाइंडिंग, वाक्यांश और मुहावरे, डायरेक्ट इंडायरेक्ट स्पीच, पर्यायवाची, विलोम, शब्द निर्माण, वर्तनी, एक्टिव – पैसिव वाइस.
करंट अफेयर्स और सामान्य जागरूकता: भारतीय बैंकिंग प्रणाली और इसका इतिहास, मौद्रिक नीतियां, RBI, SBI और अन्य बैंकों से संबंधित समाचार, भारतीय वित्तीय प्रणाली का अवलोकन, पूंजी और मुद्रा बाजार पर सरकारी योजनाएं.
रीजनिंग
कथन और निष्कर्ष, Syllogism, कथन और तर्क, कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त संबंध, वर्णमाला परीक्षण, श्रृंखला परीक्षण, संख्या, विषम परीक्षा, सादृश्य, विविध परीक्षण.
गणित:
अनुपात और अनुपात, व्यय, समय और कार्य, गति, दूरी और समय, ऊंचाई और दूरियां, लघुगणक, क्रमपरिवर्तन और संयोजन, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, प्रतिशत, साझेदारी, घड़ियां, आयतन क्षेत्रफल, बार और ग्राफ़, लाइन चार्ट, टेबल्स, समीकरण, संभावना, त्रिकोणमिति, पाई चार्ट.
मेन्स एग्जाम में उम्मीदवारों से उस पोस्ट से संबंधित प्रोफेश्नल नॉलेज के सवाल पूछे जाएंगे जिसके लिए उन्होनें अप्लाई किया है. Rajbhasha Adhikari पद के 30-30 मिनट के ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दो एग्जाम होंगे. जिसके 60 नंबर होंगे जबकि अन्य पदों के लिए एक ही 60 नंबर का एग्जाम 45 मिनट के समय के लिए होगा. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी नोटिफिकेशन पर देख सकते हैं.
Add Comment