ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म ‘वॉर’ में गदर है ऋतिक-टाइगर की जोड़ी
Hrithik Roshan • Tiger Shroff • Action • Vaani Kapoor • Bollywood
Hrithik Roshan and Tiger Shroff Movie war trailer released: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मोस्ट अवेटिड फिल्म वॉर (war trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया. ऐसा पहला बार हो रहा है जब इंडस्ट्री के दो हैंडसम हंक एकसाथ एक फिल्म में नजर आ रहे हैं. फिल्म में खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स, फाइट सीक्वेंस और टाइगर-ऋतिक (Tiger Shroff) के बीच फेसऑफ देखने को मिलेगा. 2 मिनट 25 सेकेंड के इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सींस है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. वॉर को विदेशों की बेहतरीन लोकेशंस पर शूट किया गया है.
बॉलीवुड के दो हैंडसम और एक्शन स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के बीच शुरू होने जा रही हैं वॉर (Film War). जहां ये दोनों एक-दूसरे आमने सामने होंगे और करेंगे चैलेंज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ऋतिक और टाइगर के बीच ये जंग उनकी आने वाली फिल्म वॉर में दिखाई देगी. ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर (war trailer) रिलीज कर दिया है. जिसमें ऋतिक और टाइगर एक बढ़कर एक स्टंट और एक्शन सीन्स देते दिखाई दे रहे हैं. जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाए. फिल्म में इन दोनों के अलावा वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी अपना दम दिखाती दिखाई दे रही हैं.
2 मिनट 25 सेकंड के ट्रेलर में एक्शन जबरदस्त है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ को ऋतिक का जूनियर दिखाया गया है. ट्रेलर से पता चलता है कि ऋतिक की तलाश में टाइगर को भेजा जाता है. इसके बाद शुरू होती है दोनों के बीच वॉर. चॉपर, कार और बाइक चेंज सीक्वेंस दमदार नजर आते हैं. पावर पैक्ड एक्शन फिल्म में ऋतिक-टाइगर का फेसऑफ सबसे बड़ा हाईलाइट है. ट्रेलर का एक-एक सीन विजुअल ट्रीट है. एक्शन और एडवेंचर के बीच खूबसूरत विजुअल्स मूवी को खास बनाते हैं. एक्शन ड्रामा में बैकग्राउंड स्कोर रोमांच पैदा करता है.
यशराज बैनर तले बनी वार को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा. वॉर कितनी बड़ी फिल्म है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेकर्स ने इस फिल्म को 17 अलग देशों और 15 शहरों में शूट किया है. वहीं दोनों स्टार्स के बीच फिल्माये गये खतरनाक एक्शन और स्टंट सींस 4 एक्शन डायरेक्टर्स की निगरानी में किये गये हैं. ट्रेलर का एक-एक सीन रोमांच पैदा करता है.
आपको बता दे कि फिल्म में ऋतिक और टाइगर के बीच शानदार एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म का एक खतरनाक एक्शन सीन पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी ‘सेरा दा एस्ट्रेला’ (Serra da Estrela) पर शूट किया है. इस सीन के बारे में बात करते हुए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) बता चुके हैं कि “एक बड़े एक्शन चेज सीक्वेंस के लिए उन्हें सुपरबाइक्स को पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी ‘सेरा दा एस्ट्रेला’ पर हाईस्पीड में दौड़ाना पड़ा. सीक्वेंस करने के लिए और इन सुपरफास्ट बाइक्स को चलाने के लिए ऋतिक और टाइगर ने जरूरी प्रशिक्षण लिया.” समुद्री तल से ‘सेरा दा एस्ट्रेला’ की ऊंचाई 1,993 मीटर (6,539 फीट) है.
इस एक्शन थ्रिलर-फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर, आशुतोष राणा और अनुप्रिया गोयनका भी मुख्य भूमिका में हैं. हॉलिडे पर रिलीज हो रही वॉर को 5 दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है. ये फिल्म ऋतिक और टाइगर की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है. फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.