महेंद्र सिंह धोनी के मेंटर और रांची क्रिकेट के भीष्म पितामह कहे जाने वाले देवल सहाय का निधन
Former Team India captain Mahendra Singh Dhoni’s mentor Deval Sahay passes away after prolonged illness in Ranchi: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहे देवल सहाय का मंगलवार को निधन हो गया 73 साल के देवल दा ने रांची के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह पिछले तीन महीने से बीमार चल रहे थे. रांची क्रिकेट के भीष्म पितामह कहे जाने वाले देवल सहाय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मेंटर थे (Deval Sahay was a mentor of former India captain Mahendra Singh Dhoni) बता दे की, क्रिकेट और फुटबॉल के शानदार खिलाड़ी रहे देवल दा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के कार्मिक निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद 2006 में खेल प्रशासन से खुद को अलग कर लिया था. उनके निधन पर (Deval Sahay passes away) जेएससीए समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े खेलप्रेमियों में शोक की लहर है.

देवल सहाय (Deval Sahay) ने क्रिकेट का इतना शानदार माहौल तैयार किया था कि उनकी देख रेख में दर्जनों क्रिकेटरों ने देश व राज्य का प्रति निधित्व किया. जिनमे महेंद्र सिंह धोनी, प्रदीप खन्ना, आदिल हुसैन, अनवर मुस्तफा, धनंजय सिंह, सुब्रत दा जैसे क्रिकेटर शामिल हैं. बता दे की इन्होने धोनी को रेलवे से सीसीएल में लाकर खेलवाया था. देवल सहाय के निधन (Deval Sahay Death) पर पूर्व रणजी खिलाड़ी आदिल हुसैन ने कहा कि एकीकृत बिहार के सबसे कुशल और सफल खेल प्रशासक के निधन से हम दुखी हैं. वह एक खेल प्रशासक ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के अभिभावक भी थे.

बता दे की, एमएस धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ‘ में भी देवल सहाय का जिक्र किया गया है. महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत में इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने में देवल दा का अहम योगदान रहा. देवल सहाय मेकॉन, सीएमपीडीआई व सीसीएल में वरीय पदों पर रहे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्रिकेटरों की सीधी नियुक्ति की. यह भी पढ़े – पॉपुलर TV Show ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर Ashiesh Roy का निधन, 8 महीने से थे बीमार
Add Comment