बाहुबली प्रभास (Prabhas) की फ़िल्म आदिपुरुष (Adipurush) में सैफ़ अली खान (Saif Ali Khan) बनेंगे ‘लंकेश रावण’, करीना बोलीं- सबसे हैंडसम दानव
बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan (सैफ़ अली ख़ान) पहली बार सुपरस्टार Prabhas (प्रभास) के साथ काम करने जा रहे हैं. वह Prabhas Upcoming Movie Adipurush प्रभास की अपकमिंग फिल्म Adipurush ‘आदिपुरुष’ में Lankesh ‘लंकेश’ का किरदार निभाएंगे. Saif Ali Khan Film Adipurush (सैफ़ अली खान फिल्म आदिपुरुष) में विलेन का किरदार निभाएगे.
निर्देशक ओम राउत की फ़िल्म ‘Adipurush’ में Saif Ali Khan की एंट्री हो गयी है। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पहली बार सुपरस्टार Prabhas के साथ काम करने जा रहे हैं. वह Prabhas Upcoming Movie Adipurush में ‘लंकेश’ का किरदार निभाएंगे जो कथित तौर पर रावण पर आधारित है। यह दूसरी बार है जब सैफ अली खान ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में काम करेंगे। इससे पहले 2020 की सबसे बड़ी हिट तान्हा जी- द अनसंग वॉरियर में Saif ने उदयभान सिंह राठौड़ का नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसे काफ़ी पसंद किया गया था। वहीं, करीना kareen kapoor khan ने सैफ़ के किरदार को लेकर दिलचस्प कमेंट किया।
जैसा कि हम सभी जानते हैं. रामायण में लंका के राजा यानि रावण को लंकेश (lankesh) कहते हैं. सैफ अली खान ‘Adipurush’ में विलेन का किरदार निभाएंगे, जबकि Prabhas (प्रभास) ‘आदिरपुरुष’ के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट (Director Om Raut) कर रहे हैं. ओम राउत ने ही ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में Saif Ali KHan ने विलेन का किरदार निभाय था. इसे काफी पसंद किया था. इसी से प्रेरित होकर सैफ अली खान को ‘आदिपुरुष’ Adipurush में लंकेश का किरदार दिया गया है.
प्रभास ने सैफ़ के नाम का एलान सोशल मीडिया के ज़रिए किया है। गुरुवार को सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर यह जानकरी साझा की। दूसरा पोस्टर भी पहले पोस्टर की तरह है, जिसमें बड़ा सा A लिखा है। बैकग्राउंड रंग को चेंज करके नीला कर दिया गया है। पोस्टर पर सबसे ऊपर रावण की मुखाकृति नज़र आ रही है। हनुमान और धनुष लिये राम की छवियां भी अंकित हैं। इस पोस्ट के साथ लिखा है- 7000 साल पहले दुनिया का सबसे बुद्धिमान दानव रहता था।
करीना कपूर ख़ान (Kareena kapoor khan) ने भी आदिपुरुष (Adipurush) में सैफ़ (Saif) की एंट्री की ख़बर शेयर की। उन्होंने लिखा कि इतिहास के सबसे हैंडसम डेविल को पेश करते हुए। माई मैन सैफ़ अली ख़ान।
फिल्म 2020 में हिंदी और तेलुगु में शूट होगी. इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब कर करके रिलीज किया जाएगा. फिल्म अभी प्री प्रोडक्शन स्टेज में है. और साल 2021 से इसकी शूटिंग शुरू होगी और साल 2022 में इसे रिलीज किया जाएगा. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Add Comment