धर्मेंद्र पाजी ने, शेयर किया सब्जियों के बगान का जबरदस्त विडियो…(Dharmendra ne share kiya sabjiyon ke Baghaan kajabardasth video)
दशकों तक फिल्मी पर्दे पर राज करने वाले धर्मेंद्र पाजी (Dharmendra Paji) अब पक्के किसान हो गए हैं। जी हां, ये सच है धर्मेंद्र (Dharmendra) आये दिन अपनी खेतीबाड़ी को लेकर बहुत चर्चे में रहते है और वो अपनी वीडियो शेयर करते रहते है. धर्मेंद्र जी (Dharmendra ji) ने आज ताज़ी सब्जियों को लेकर एक विडियो शेयर किया है (Dharmendra ne share kiya sabjiyon ke Baghaan kajabardasth video) जो वायरल हो रहा हे, उसमें दिख रहा है। धर्मेंद्र ने लगभग हर प्रकार की सब्जियां अपने बगान में उगाई हैं। इसका विडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र काफी खुश दिख रहे हैं। यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस 34 सेकंड के इस विडियो में धर्मेंद्र Dharmendra अपने पूरे बगान को दिखा रहे हैं। इसमें अलग-अलग सब्जियां दिख रही हैं। कहीं टमाटर तो कहीं बैंगन के साथ कई ताजी सब्जियां जो अब तैयार हैं। विडियो के अंत में हाथ में एक फूल गोभी लिए खुद धर्मेंद्र दिखते हैं। धर्मेंद्र फूल गोभी के बारे में बताते हुए कहते हैं, ‘ये भी उगाने लगा हूं। बैंगन, टमाटर हर तरह की सब्जियां उगा रहा हूं। लव यू …थैंक्यू।
इस मौसम की सब सब्ज़ियाँ होने लगी हैं दोस्तों। मेहनत्त का फ़ल मालिक दे ही देता है। pic.twitter.com/fMKqS6B4U6
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) March 5, 2020
धर्मेंद्र ने एक खूबसूरत कैप्शन इसे दिया है
इससे पहले विडियो शेयर करते हुए भी धर्मेंद्र ने एक खूबसूरत कैप्शन इसे दिया है। उन्होंने लिखा है, “इस मौसम की सब सब्जियां होने लगी हैं दोस्तों। मेहनत का फल मालिक दे ही देता है।” इस खूबसूरत कैप्शन के लिए भी लोग धर्मेंद्र की तारीफ कर रहे हैं।
Pal Pal Dil Ke Pass Song Out सनी देओल के बेटे करण और सहर बंबा रोमांस करते आए नजर
धर्मेंद्र जी का यह विडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इसके अलावा यह विडियो भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि वे धर्मेंद्र से प्रेरित हुए हैं और वे भी अब आगे से सब्जियां उगाने के लिए सोचेंगे। कुछ लोगों ने धर्मेंद्र को इस उम्र में इस काम की तरफ पहल करने के लिए बधाई दी है। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी पुरानी फिल्मों को याद करते हुए भी उन्हें इस बात के लिए भी शुक्रिया कहा है कि वे लंबे समय तक उनका मनोरंजन करते रहे। वहीं कुछ फैंस ने धर्मेंद्र से फिर किसी फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की अपील की है।
यह भी पढ़े:
धरम पाजी ने एक बार फिर शेयर की अपने खेतो की वीडियोज और फोटोज
मेरी फिटनेस का राज लोगों का प्यार है – धर्मेंद्र
सनी देओल की फ़िल्म ‘भैयाजी सुपर हिट’ की कामयाबी के लिए मांगी दुआ – धर्मेंद्र
Add Comment