हाथरस गैंगरेप के खिलाफ दिल्ली, मुंबई में प्रदर्शन और नागपुर में योगी का जलाया पुतला
उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) की घटना के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की तरफ से बुधवार को मंत्रालय के सामने स्थित बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा से एशियाटिक सोसाईटी तक कैंडल मार्च निकाला गया और दिल्ली में हाथरस गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन (Demonstration against Hathras gangrape in Delhi and Mumbai City in Maharashtra) कर रहे 80 लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसमे से 36 पुरुषों और 44 महिलाएं भी हिरासत में ली गईं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ” सुबह 11.30 के करीब एआईडीडब्ल्यूए (AIDWA), डीएसडीयू (DSUU), एआईएसए (AISA) से जुड़े कार्यकर्ता एसपी मार्ग स्थित यूपी भवन पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान 80 लोगों को हिरासत में लिया गया। ”
हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) के खिलाफ नागपुर में योगी का पुतला जलाया
बता दे की, नागपुर में युवा कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी जलाया (Burned effigy of Uttar Pradesh CM Chief Minister Yogi Adityanath against Hathras gangrape) युवक कांग्रेस ने विधायक विकास भाऊ ठाकरे के मार्गदर्शक में प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर उपाध्यक्ष वसीम खान, युवा नेता मो फ़िरोज़ खान, ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाए और चूड़ी पहनाकर पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने कही कि योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देना चाहिए। यह भी – हाथरस कांड 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप की घटना पर सरकार ने UP सरकार और DGP को भेजा नोटिस
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत (Hathras gangrape victim Dies)
हाथरस गैंगरेप कांड 19 साल की दलित लड़की (Hathras Gangrape 19 year old girl) के साथ कुछ दिनों पहले गैंगरेप की घटना (Gang rape) हुई थी, उसकी जीभ काट दी गई थी और उसकी रीढ़ की हड्डियां तोड़ दी गई थीं। जिसके बाद वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रही थी। करीब 15 दिनों बाद मंगलवार को पीड़िता की मौत हो गई।
हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) पीड़िता की मौत के बाद पिता और भाई सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने उन्हें यहां से हटा दिया है। परिजन सफदरजंग हॉस्पिटल पर भी आरोप लगा रहे हैं। पीड़िता के भाई ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के भाई ने कहा कि पोस्टमॉर्टम हो चुका है, लेकिन शव हमें नहीं सौंपा है। हमें कोई रिपोर्ट भी नहीं दी गई है। पीड़िता के भाई ने राज्य की बीजेपी सरकार (BJP government) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दीदी के लिए एंबुलेंस भी नहीं मंगाई थी। बहन जमीन पर लेटी हुई थी। पुलिसवालों ने कह दिया था कि इन्हें यहां से ले जाओ। ये बहाने बनाकर लेटी हुई है।
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad, Chief of Bhima Army) सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए
आपको बता दे की, भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad, Chief of Bhima Army) ने सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार रात को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर का प्लग निकाल दिया था, क्योंकि सरकार चाहती थी कि पीड़िता की मौत हो जाए, क्योंकि वो एक दलित समुदाय की थी। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता के साथ यहां पर कोई भी पुलिसवाला नहीं था।

Tag:- Hathras Case, Hathras Rape Case, Hathras Gangrape, NHRC Notice To Uttar Pradesh Chief Secretary, NHRC Notice To DGP, UP Government, Up Crime, Up News, Hathras News, Hindi News, News in Hindi, Breaking news in Hindi, Real-time news, Delhi news, Delhi news in Hindi, real time Delhi city news, real time news, Delhi news in Hindi
Add Comment