‘लगे रहो मुन्ना भाई’ के रिटायर्ड टीचर डॉ. हेमू अधिकारी का निधन
Doctor Hemu Adhikari Passed Away– बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम कर चुके डॉ. हेमू अधिकारी का सोमवार को निधन हो गया। 81 साल की उम्र में हेमू अधिकारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। डॉ. अधिकारी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई थी।
डॉ. अधिकारी का मराठी रंगभूमी में काफी नाम था। उन्होंने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। साथ अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। डॉ. हेमू अधिकारी ने 45 नाटक व मराठी और हिंदी के सात टीवी सीरियल में अभिनय किया।
फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई 2006 में आई थी जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी की अहम भूमिका थी। ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में डॉ. अधिकारी ने रिटायर्ड टीचर का किरदार निभाया था।
इसके अलावा डॉ. अधिकारी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर के साथ भी बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं। साल 1998 में आई फिल्म ‘वजूद’ में नाना पाटेकर और डॉ. अधिकारी साथ नजर आए थे।
इसके अलावा उन्होंने ‘डिटेक्टिव नानी’ (2009) में भी काम किया है।
- Hemu Adhikari,
- Actor
- death
- died
- Lage raho munna bhai
- Sanjay dutt
- Entertainment
- Bollywood
- Marathi
- Bollywood news
- Entertainment news
Add Comment