‘संजू’ का पहला पोस्टर रिलीज…संजय दत्त के रूप में जबरदस्त लग रहे है रणबीर कपूर… देखिए
रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीजर रिलीज होने के बाद संजू बाबा की बायोपिक ‘संजू’ का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में संजू बने रणबीर कपूर की आंखें पूरे किरदार को बखूबी बंया कर रही हैं. संजय दत्त के रोल को निभा रहे रणबीर कपूर के किरदार की बॉलीवुड से लेकर फैंस तक सभी तारीफ कर रहे हैं. संजू फिल्म का टीजर इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.
Ranbir as #Sanju! When he came out of Jail in 2016. Watch his complete story on June 29. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/qr9JTMEZu0
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) 30 April 2018
अब रणबीर के हूबहू वाले लुक की जरा भी तारीफ करना कोई नई बात नहीं होगी. क्योंकि हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर में रणबीर ने दिखा दिया है कि वह अपने रोल में किस तरह उतरे हैं
टीजर सामने आने के बाद से रणबीर के लुक की काफी तारीफ हो रही है. उन्होंने अपनी आवाज पर भी काफी मेहनत की है. उनकी यह मेहनत पर्दे पर नजर भी आ रही है. बता दें कि इस फिल्म में रणबीर 17 से लेकर 52 साल के संजू बाबा के लुक में नजर आएंगे. यही वजह है कि फिल्म में रणबीर का लुक हमेशा चर्चा में रहा. शूटिंग के दौरान लीक हुई तस्वीरें सामने आने के बाद से ही सभी को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था.
हाल ही में संजू बने रणबीर के लुक के बारे में उनकी बहन करीना कपूर से एक इवेंट में पूछा गया. करीना कपूर ने कहा कि वो लुक को देखकर हैरान रह गईं. रणबीर से बेहतर इंडस्ट्री में कोई दूसरा एक्टर संजय दत्त के रोल को पर्दे पर नहीं उतार सकता है. मेरे मुताबिक तो रणबीर ही इस फिल्म के लिए सबसे अच्छी च्वाइस थे और टीजर देखकर यह साबित भी हो गया है.
फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के साथ-साथ दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 29 जून 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त की पत्नी यानी मान्यता दत्त का रोल दीया मिर्जा निभा रही हैं, जबकि उनकी मां नरगिस के रोल में मनीषा कोइराला नजर आएंगी.
[…] the name of the film Datta. However, Nargis was named as Sanjay Dutt by the name of ‘Sanju‘, hence the name of the film was named […]