शाहिद कपूर ने किया चौंकानेवाला ख़ुलासा कहा “मीरा मेरे कपड़े पहनकर सो जाती हैं”
बॉलीवुड के हॉट कप्ल शाहिद कपूर (shahid kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira rajput) अपने बेबाक तरह से इंटरव्यू देने के लिए महशूर हैं। यह जोड़ी एक दूसरे के बेहद करीब है। साथ ही यह दोनों दोस्तों की तरह झगड़ते हैं और एक दूसरे की परवाह करते दिखाई देते हैं। लेकिन यह जोड़ी कई चैट शो में एक दूसरे की टांग खींचते दिखाई देते हैं।
हाल ही में एक चैट शो के दौरान शाहिद ने वॉरड्रोब बेडरूम से जुड़े कुछ सीक्रेट्स बताए। शाहिद ने बताया कि उनकी पत्नी मीरा (Mira rajput) उनके कपड़े पहनकर सो जाती हैं। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि मीरा के पास उनसे ज्यादा फुटवेअर्स हैं। शाहिद बताते हैं कि मीरा के पास इतने फुटवेअर्स हैं कि वे उनकी जगह पर भी अपने शूज रखने लगती हैं तब वह वहां से शूज फेंकते रहते हैं।और अब शाहिद कपूर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि, कई बार मीरा उनके कपडे पहन कर भी सो जाती हैं।
मीरा के कपड़ों के बारे में शाहिद ने बताया कि वे जिस घर में रह रहे हैं वो उनकी शादी के 6 महीने पहले ही बना था। इसलिए उसमें कोई फीमेल वॉरड्रोब नहीं है। मीरा के आने के बाद शाहिद ने अपना आधा वॉरड्रोब उन्हें दे दिया। इससे पहले मीरा भी एक चैट शो में शाहिद की गर्लफ्रेंड्स से लेकर सेक्स लाइफ तक पर जवाब दे चुकी हैं।
Add Comment