अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘मे डे’ (MayDay) की शूटिंग शुरू, सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल…
अजय देवगन (Ajay Devgan) ने निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मे डे’ (May Day) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग शुरू होते ही सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही लोग इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अभिनय करते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। मालूम हो कि शिवाय (Shivaay) के बाद इस फिल्म के जरिए एक बार फिर अजय देवगन निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं। बिग बी (Big B) के साथ ही इस फिल्म में Ajay Devgan, Boman Irani और रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) भी नजर आएंगी।

यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे, लेकिन हां यह जरूर पहली बार होगा कि बिग बी (Big B) अजय (Ajay) के डायरेक्शन में काम करेंगे। इस फिल्म में अजय और रकुलप्रीत (Rakulpreet Singh) पायलट के किरदार में नजर आएंगे, जबकि अमिताभ बच्चन वकील की भूमिका निभाएंगे। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमिताभ अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर कितना उत्साहित हैं।

बता दें कि Bollywood इंडस्ट्री में इतने वर्षों के अनुभव के बावजूद इस फिल्म की शूटिंग से पहले अमिताभ को डर लग रहा था। उन्होंने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। बिग बी ने लिखा था कि हे भगवान, किसी भी नई फिल्म की शूटिंग के शुरुआती कुछ दिन काफी डरावने होते हैं। मन में हमेशा ठुकरा दिए जाने की आशंका रहती है। क्या होगा, कर पाऊंगा, लिया जाउंगा या नहीं। बस कहीं भाग कर छुप जाने का मन करता है।
View this post on Instagram
फिल्म ‘मे डे’ (May Day) रिलीज Date
मे डे फिल्म (MayDay Film) अगले साल 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। मेडे फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। खास बात ये है कि इस बार खुद अजय देवगन ही डायरेक्ट कर रहे हैं। मे डे फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने वाले हैं।
Add Comment