बॉलीवुड एक्ट्रेस मिथिला पालकर (Mithila Palkar) ने पुराना गाना ‘Ban Than Chali’ पर किया धमाकेदार
बॉलीवुड एक्ट्रेस मिथिला पालकर (Mithila Palkar) ने सबसे पुराने गीत Ban Than Chali (बन ठन चली) पर किया धमाकेदार डांस जो सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो दबाकर वायरल हो रहा है. (Bollywood Actress Mithila Palkar Ban Than Chali song Dance video viral on social media) मिथिला पालकर ने हाल ही में टीम नाच यूट्यूबर निकोल कंसेसाओ (Nicole Concessao) के साथ हिट सॉन्ग ‘Ban Than Chali’ पर डांस कवर के लिए कोलैब किया. इसकी आकर्षक बीट्स और सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान की आवाज़ों के जादू के साथ, यह गीत 2000 में रिलीज़ होने के बाद हिट हो गया था. बीस साल बाद, मिथिला पालकर और निकोल कंसेसाओ सदाबहार गीत पर अपने प्रदर्शन से दिल जीत रहे हैं.

मिथिला पालकर (Mithila Palkar) एक भारतीय बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जोकि सभी के दिलों पर राज यूट्यूब वेब सीरिज ‘Girl In The City (गर्ल इन द सिटी)’ से कर रही हैं। मिथिला (Mithila) को पहचान वर्ष 2016 में पिच परफेक्ट और अन्ना केंड्रिक के कप गीत से प्रेरित “कप गीत” के अपने संस्करण के साथ प्रमुखता में मिली। गाने का टाइटल हाय चाल तुरु तुरु था, मिथिला के इस कप कप गीत यूट्यूब पर 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया।
यह भी देखे – रिलीज हुआ गुरु रंधावा और नोरा फतेही का नया गाना ‘Naach Meri Rani’
हिंदी फिल्म ‘कटती बट्टी’ की एक्ट्रेस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में वो अपनी सहयोगी के साथ इस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. मिथिला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2014 में मराठी शोर्ट फिल्म माझा हनीमून से की, मिथिला की पहली हिंदी फिल्म कटती बट्टी थी, फिल्म में मिथिला इमरान खान की बहन की भूमिका में नजर आयीं थीं। मिथिला को पहचान यूट्यूब वेबसीरिज ‘गर्ल इन द सिटी’ से मिली।
मिथिला ने फेसबुक पर ‘बन ठन चली’ के इस डांस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘यह लड़की कमाल की होने के साथ-साथ रॉकस्टार भी है. इन्होंने सबकुछ प्लान किया और दो दिन में पूरा कर लिया. स्टूडियो, कॉस्ट्यूम, कोरियोग्राफी और पोहा. हमें यह कई बार करना चाहिए निकोल.’
यह भी देखे – Laxmmi Bomb Movie song ‘Burjkhalifa’ Star Akshay Kumar and Kiara Advani
बता दे की, इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 3 दिन पहले शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. हजारों लोगों ने उनके डांस की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, ‘आप कितने प्यारे तरह से डांस कर रहे हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों डांस करते हुए बहुत अच्छे लग रहे हैं.’
[…] […]
[…] […]