पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पिछले 36 घंटों से ज्यादा नाजुक बनी हुई है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पिछले 36 घंटों से ज्यादा समय से नाजुक बनी हुई है। थोड़ी देर पहले जारी हुए नए मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि अटल की हालत में कोई सुधार नहीं है। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। वहीं AIIMS में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद हैं।
बता दें कि जैसे ही अटल की तबीयत के बारे में आडवाणी को पता चला वह उनका हाल जानने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंच गए। यही नहीं AIIMS पहुंचने वालों में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत कई नेता शामिल रहे। वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स ने एक बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, पिछले 24 घंटों में उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई है। उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।”
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानने के लिए एम्स गए। मोदी शाम करीब 7:15 बजे अस्पताल पहुंचे और वहां करीब 50 मिनट तक रुके। पीएम मोदी के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी भी एम्स पहुंचे। उनसे पहले केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए एम्स गयी थीं।
देर रात कई नेता और मंत्री अस्पताल गए जिनमें सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह, हर्षवर्धन और शाहनवाज हुसैन शामिल हैं। मधुमेह से पीड़ित 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता है।
(Tag:- Atal Bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee latest news, ajit wadekar, vajpayee,ayushman bharat, atal bihari vajpayee age, atal bihari)
[…] Also Read – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय… […]