अंबानी (Ambani) परिवार में एक नया मेहमान, दादा बने मुकेश अंबानी (Mukesh ambani grandson) पोते के साथ शेयर की पहली तस्वीर
देश के सबसे अमीर धीरूभाई अंबानी परिवार (Dhirubhai Ambani Family) के घर अब एक नया मेहमान आ चुका है. दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दादा (Mukesh ambani grandson) बन चुके हैं. वहीं पहली बार धीरूभाई अंबानी के घर में पड़पोते का जन्म हुआ है. आकाश अंबानी (Akash Ambani) और पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta baby) ने एक बेटे को जन्म दिया है. अंबानी परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है. धीरूभाई अंबानी परिवार को अब एक नया वारिस मिल चुका है. नन्हें बच्चे के आने के बाद अंबानी परिवार (Ambani Family) में खुशियां बढ़ चुकी है. वहीं मां और बच्चे दोनों की सेहत भी अच्छी बनी हुई है. अब नन्हें मेहमान की पहली तस्वीर सामने आ गई है. तस्वीर में बच्चा अपने दादा मुकेश अंबानी (Grandfather Mukesh Ambani) की गोद में है और वह बेहद क्यूट लग रहा है. इस खास तस्वीर को राज्यसभा सदस्य और इंडस्ट्रियलिस्ट परिमल नाथवानी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

इस फोटो को शेयर करते हुए परिमल नाथवानी ने कैप्शन में लिखा, ‘बच्चे के जन्म के लिए श्लोका और आकाश अंबानी को बधाई. मैं नए सदस्य के आगमन के लिए मुकेश भाई, नीता भाभी और पूरे अंबानी परिवार को भी बधाई देता हूं. यह वास्तव में आनंदित करने वाला दिन है. बच्चे के लिए बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद.’
Congratulations to Shloka & Akash Ambani for the birth of their baby boy. I also congratulate Shri Mukeshbhai, Neetabhabhi and the entire Ambani Family for the arrival of the new member. This is indeed a day to rejoice. Lots of love and blessings for the baby. pic.twitter.com/CVtRfPp0Rk
— Parimal Nathwani (@mpparimal) December 10, 2020
धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani)
धीरूभाई अंबानी का नाम आज भी दिग्गज कारोबारियों में गिना जाता है. कारोबार की दुनिया में धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) ने वो मुकाम हासिल किया, जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. शुरुआती दौर में धीरूभाई अंबानी की आर्थिक हालत कुछ ज्यादा मजबूत नहीं थी. अपने करियर में उन्होंने फल बेचने का काम भी किया है. वहीं उन्होंने नौकरी भी की है. हालांकि आखिर में उन्होंने कारोबार की दुनिया में कदम रखा और खुद का बिजनेस स्टार्ट किया है. धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस कंपनी की स्थापना की, जिसे आज दुनिया की दिग्गज कंपनियों में गिना जाता है. Also read – Mukesh Ambani Lifestyle with family, Cars, House, Private Jets, office, Net Worth, and Biography
पिछले साल मार्च में हुई थी आकाश और श्लोका की शादी (Akash and Shloka’s wedding)
बता दे की, आकाश और श्लोका (Akash and Shloka’s wedding) की पिछले साल मार्च में शादी हुई थी. आकाश और श्लोका (Aakash and shloka) स्कूल फ्रेंड्स रहे हैं. दोनों की स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ श्लोका एक सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने 2015 में ‘कनेक्ट फॉर’ नाम से एनजीओ शुरू किया था, जो कि जरूरतमंदों को शिक्षा, भोजन और घर उपलब्ध करवाता है. (Aakash and Shloka’s pre-wedding celebrations were held in St. Mauritz, Switzerland) जो तीन दिन तक चला था, इसमें बॉलीवुड हस्तियों समेत कई नामचीन लोग शामिल हुए थे. Also read – Mukesh Ambani’s daughter wore 190 crores attire during Parvati Pooja | Information
धीरूभाई अंबानी का परिवार (Dhirubhai Ambani Family)
धीरूभाई अंबानी ने कोकिला बेन से शादी की. वहीं धीरूभाई के चार बच्चे हुए. धीरूभाई के बड़े बेटे का नाम मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) है और छोटे बेटे का नाम अनिल अंबानी हैं (Anil Ambani) वहीं धीरूभाई की दो बेटियां दीप्ती अंबानी (Deepti Ambani) और नीना अंबानी (Nina Ambani) हैं. धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद रिलायंस के कारोबार की जिम्मेदारी Mukesh Ambani and Anil Ambani के हाथों में आ गई थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच कारोबार का बंटवारा हो गया था.
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी (Mukesh Ambani and Anil Ambani)
मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी से शादी की. इनके तीन बच्चे हैं. इनका नाम Akash Ambani, Isha Ambani and Anant Ambani है. आकाश अंबानी की पत्नी का नाम श्लोका है (Akash Ambani’s wife name is Shloka) इन्होंने हाल ही में अपने पहले बेटे को जन्म दिया है. वहीं ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हो चुकी है. अनिल अंबानी की पत्नी का नाम टीना अंबानी है. इनके दो बेटे हैं. जिनका नाम जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी है.
Add Comment