फिटनेस कोच नूपुर शिखरे संग डेटिंग कर रही हैं आमिर खान की बेटी इरा?
आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो फैंस संग अपने दिल की बातें शेयर करती हैं. कुछ महीनों पहले इरा का मिशाल कृपलानी संग ब्रेकअप हुआ था. इरा का ब्रेकअप चर्चा में रहा था. अब खबरें हैं कि इरा खान अपने फिटनेस कोच नूपुर शिखरे संग डेटिंग कर रही हैं (Aamir Khan’s daughter Ira khan is dating fitness coach Nupur Shikhare) बता दे की, लॉकडाउन के दौरान से ही इरा खान और फिटनेस कोच नूपुर शिखरे रिलेशनशिप में हैं.
ये भी खबरें हैं कि नूपुर और इरा ने महाबलेश्वर में आमिर के फार्महाउस में हॉलिडे मनाया था. इरा ने नूपुर को अपनी मां रीना दत्ता से मिलवाया और वे अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर फेस्टिवल्स सेलिब्रेट करते हैं (Aamir Khan’s daughter Ira khan boyfriend fitness coach Nupur Shikhare) बता दें कि इरा खान, मिशाल कृपलानी संग दो साल रिश्ते में रहीं. खबरें थीं कि जबसे इरा खान ने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया. दोनों के रिश्ते में दिक्कतें शुरू हो गई. इसीलिए दोनों ने अलग होने फैसला किया.
इसके अलावा कुछ समय पहले इरा ने अपने डिप्रेशन में होने की बात स्वीकारी थी. इरा ने बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था. यौन शोषण होने के कारण 4 साल डिप्रेशन में रही आमिर खान की बेटी इरा खान मेंटल हेल्थ डे के मौके पर इरा अपनी जिंदगी का दर्द पूरी दुनिया के साथ शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने कहा था- हैलो मैं डिप्रेस्ड हूं. पिछले चार साल से. मैं डॉक्टर को दिखा रही हूं. अभी इस समय बेहतर हूं. पिछले काफी टाइम से मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाहती थीं. लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं.
Add Comment